Sunday, Jun 11, 2023
-->
anusha dandekar got trolled for her bold look sosnnt

अनुषा दांडेकर की Bold तस्वीर पर ट्रोलर ने किया भद्दा कमेंट, बदले में मिला ये शानदार Reply

  • Updated on 4/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वीजे अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिए रहती हैं। अनुषा अपने काम से ज्यादा सोशल मीडिया (social media) पोस्ट और लुक को लेकर खबरों में रहती हैं। वहीं आए दिन वह अपने फैंस के लिए खास वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर अनुषा अपनी बोल्ड तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

करण कुंद्रा से Breakup के बाद इस टीवी एक्टर को डेट कर रही हैं Anusha

अनुषा दांडेकर की Bold तस्वीर पर ट्रोलर ने किया भद्दा कमेंट
हाल ही में अनुषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिला रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'अगर आप मुझे बंद करना चाहते हैं तो मुझे उन चीजों के साथ बंद करें जो मुझे पसंद हैं।' सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)

वहीं इस फोटो पर कई लोगों ने उनकी तारीफ की तो कई यूजर्स ने उनके इस बोल्ड लुक को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया। किसी एक यूजर ने अनुषा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'मेरे पास कुछ एक्स्ट्रा ब्रा हैं, अपना पता बताएं, मैं आपके पास भेज दूंगी। वहीं अनुषा ने भी अपने इंस ट्रोल कर मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि 'आप उन्हें अपने ही पास रखे, मैं बिना उनके खुश हूं। शुक्रिया।'

नीना गुप्ता की 'बधाई हो' देखने के बाद ही अमिताभ ने सोच लिया था जल्द करेंगे उनके साथ काम

करण कुंद्रा से Breakup के बाद इस टीवी एक्टर को डेट कर रही हैं अनुषा 
वहीं एक समय में टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) और अनुषा टीवी के चर्चित कपल में शुमार थे। दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। लंबे समय तक दोनों लिव-इन में भी रहे थे। लेकिन एक दिन ऐसा आया जब टीवा का यह खूबसूरत जोड़ा हमेशा के लिए जुदा हो गया। साल 2020 तक दोनों का ब्रकअप हुआ है। 

वहीं ब्रेकअप के कुछ समय बाद अनुषा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये खुलासा किया था कि रिलेशन में रहते हुए करण ने उन्हें धोका दिया था। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि अनुषा के जीवन में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों अनुषा टीवी एक्टर जेसन शाह (jason shah) के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब जेसन ने सोशल मीडिया पर अनुषा संग फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जेसन ने बताया कि वह अनुषा और उनकी बहन को पहले से जानते थे। वहीं एक  म्यूजिक वीडियो की शूट के दौरान हमारी पहली मुलाकात हुई के जहां मैं अपनी बहन को रिलॉन्च कर रहा था। इसके बाद मुझे अनुषा को करीब से जानने का मौका मिला।  

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

उर्वशी रौतेला ने पहना 3 करोड़ का डायमंड मास्क, देखें VIDEO 

दीपिका पादुकोण ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट, फैंस को दी ये जानकारी 

प्रेग्नेंसी में कुछ इस तरह अपना ध्यान रख रहीं दीया मिर्जा 

 सात समुंदर पार पहुंची Pagglait की सफलता, निर्माता को मिला फ्रांस का सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड 

VIDEO: अब तेलगु में भी रिलीज होगी Gangubai, एक्ट्रेस ने बताया जल्द आएगा Teaser 

बर्थडे केक काटते-काटते अचानक रो पड़ीं Swara Bhaker, वीडियो हुआ वायरल 

ओम' के लिए जिम में इस कदर पसीना बहा रहे आदित्य रॉय कपूर​​​​​​​

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.