Tuesday, Mar 21, 2023
-->
Anushka enjoys tea and scones in England sosnnt

इंग्लैंड के खुशनुमा मौसम में चाय के मजे ले रही हैं अनुष्का शर्मा, वायरल हुई तस्वीर

  • Updated on 6/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली के साथ इंग्लैंड में हैं। दरअसल, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन में भिड़ेंगे। ऐसे में लगातार साउथेम्प्टन से तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जहां वह टेस्ट मैच के साथ चाय के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं। 

Anushka Sharma on Instagram Stories.

बता दें कि कुछ दिन पहले जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो रही थी, तभी अनुष्का जैसे ही एयरपोर्ट पहुंची, फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने लगें। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ जहां अनुष्का के बस से नींचे उतरते ही फोटोग्राफर्स वामिका की तस्वीरें लेने लगते हैं। ऐसे में अनुष्का ने अपनी बच्ची का मुंह पूरी तरह से ढंक दिया था। यह देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क उठे और लोगों ने पैपराजी को खूब खरी खोटी सुनाई। किसी एक यूजर ने लिखा कि उस बच्चे का दम घुट रहा होगा, उसे इतना ज्यादा ढंकना पड़ा. ये वाकई शर्मनाक है, उनकी निजता का सम्मान करें।

बता दें कि विरुष्का ने पैपराजी को स्पेशल गिफ्ट भी भेजे थे और मेसेज भी भेजा लिखा था जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। मेसेज में लिखा था कि 'हम अपनी बेटी की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और इसके लिए हमें आपका सपोर्ट चाहिए. हम हमेशा ध्यान रखते हैं कि आपको आपका कंटेंट मिले, लेकिन प्लीज हम नहीं चाहते कि आप ऐसा कोई कंटेंट शेयर करें जो हमारी बेटी से जुड़ा हो।'

comments

.
.
.
.
.