Sunday, Apr 02, 2023
-->
Anushka joins Virat on field ahead of his 100th test match sosnnt

Video: विराट के 100वें टेस्ट पर मैदान में पहुंचीं पत्नी Anushka, भावुक हुए कोहली

  • Updated on 3/4/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारती (India) और श्रीलंका (sri lanka) के बीच बीते दिन मोहाली में टेस्ट सीरीज का आज पहला मैच खेला जा रहा है। भारती टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) के लिए यह मैच बेहद का खास है क्योंकि उनके करियर का यह 100वां टेस्ट मैच (virat kohli 100th test match) है।

विराट के 100वें टेस्ट पर मैदान में पहुंचीं पत्नी अनुष्का
ऐसे में मैच शुरु होने से बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया जहां कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने विराट को स्पेशल कैप दी। इस खास मौके पर विराट की पत्नि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी मैदान में मौजूद रहीं। वहीं विराट कोहली के लिए यह पल के बेहद खास रहा। कैप लेने के बाद कोहली भावुक नजर आएं। सबसे पहले उन्होंने वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया, फिर अपनी पत्नि अनुष्का को गले लगाया। 

इस फेलिसिटेशन सेरेमनी का एक वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं अनुष्का के अलावा स्टेडियम में कोहली के भाई और बचपन के कोच भी मौजूद रहे।

comments

.
.
.
.
.