Saturday, Sep 23, 2023
-->
anushka sharma and virat kohli purchase a plush farmhouse in alibaug sosnnt

गणेश चतुर्थी के अवसर पर Virat-Anushka ने खरीदा इतने करोड़ की संपत्ति, बनाएंगे फार्महाउस

  • Updated on 9/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चर्चित कपल विराट कोहली (virat kohli) और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) को लेकर एक खास खबर सामने आई है। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के खास अवसर पर कपल ने एक महंगी प्रोपर्टी खरीदी है। 

गणेश चतुर्थी के अवसर पर Virat-Anushka ने खरीदा इतने करोड़ की संपत्ति
विरुष्का ने मुंबई के पॉश एरिया अलीबाग में जमीन लिया है, जिसके लिए उन्होंने 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस जमीन पर अब वह एक आलीशान फार्महाउस बनवाएंगे। बता दें कि ये आलीशान फार्महाउस अलीबाग में जिराड गांव के पास 8 एकड़ जमीन पर बनेगा। 

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदा आलीशान फॉर्महाउस, कीमत इतनी  सुनकर उड़ जाएंगे होश

सूत्रों के मुताबिक, कपल ने 6 महीने पहले ही यह जमीन देखी थी लेकिन बिजी शेड्यूल होने की वजह से वह यहां आ नहीं पाए। वहीं विराट के भाई विकास कोहली ने मंगलवार को इस जमीन के सभी पेपर वर्क पूरे किए हैं, जिसमें 1 करोड़ 15 लाख 45 हजार रुपए स्टैंप ड्यूटी भरकर जमीन विराट कोहली के नाम करवा लिया है। बता दें कि विराट इस वक्त एशिया कप टूर्नामेंट के लिए दुबई में हैं, इस वजह से उनके भाई ने ट्रांजैक्शन पूरी की। 

comments

.
.
.
.
.