नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' में दर्शकों ने उनके काम को काफी सराहा। फिल्म लोगों को पसंद आई। अब अनुष्का अपनी नई फिल्म ‘परी : नॉट ए फेरी टेल’ लेकर आ रही हैं। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसमें उनके नये अवतार को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी लाल खूनी आंखों से दर्शकों को डरा रही हैं।
दिल्ली के बाद अब मुबंई में हुई एक्ट्रेस के साथ ये शर्मनाक हरकत, आरोपी गिरफ्तार
इस वीडियो में अनुष्का चांदनी रात में एक ऊंची बिल्डिंग की खिड़की पर बैठे दिखाई दे रही हैं। रेलिंग पर बैठने का उनका अंदाज बेहद डरावना है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की फिल्म के प्रति दिलचस्पी और बढ़ गई है। हलांकि परी में अनुष्का का किरदार कैसा होगा इस बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। फिल्म का ट्रेलर और टीजर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इसमें अनुष्का का डबल रोल है।
अब वास्तव में उनका किरदार क्या है, इसके लिए लोगों को फिल्म रिलीज होने का इंतजार करना होगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में अनुष्का के कई रूप देखने को मिलेंगे। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोग अनुष्का को भूल कर उनके किरदार रुखसाना को याद करें।
ब्रिटिश प्रोस्थेटिक डिजाइनर क्लोवर वॉटनन ने कहा कि हमें अनुष्का के चेहरे के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना पड़ा, क्योंकि उनका चेहरा बहुत सुंदर है। हमने बस उसके आइब्रो को थोड़ा फैला दिया, आंखों में लेंस लगा दिया और आंखों के नीचे का रंग गहरा कर दिया ताकि वह थकी हुई नजर आए। हमने उनके होंठ के किनारे को थोड़ा ब्लर कर दिया, जिससे होंठ सुखा हुआ नजर आए। वहीं दृश्य की मांग के अनुसार उनके गालों को थोड़ा पिंक कर दिया गया है। इससे ज्यादा हमने कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया। फिल्म में वह बिल्कुल अलग दिखाई देंगी। आपको बता दें अनुष्का की फिल्म ‘परी’ 2 मार्च को रिलीज हो रही है।
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के पंजीकरण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के...
दिल्ली पुलिस जांच के लिए महिला पहलवान को ले गई बृजभूषण के दिल्ली...