Tuesday, Mar 21, 2023
-->
anushka sharma post hilarous video yawning at work video goes viral

अनुष्का शर्मा का उबासी लेते हुए वीडियो Viral, लोग उड़ा रहे हैं मजाक

  • Updated on 9/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (anushka sharma) काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर है। हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुष्का उबासी लेती हुईं नजर आ रही है। वहीं इस वीडियो को कैप्शन देते हुए अनुष्का ने लिखा- नहीं मैं काम के वक्त उबासी नहीं ले रही, बिलुकल नहीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

No ! I wasn't yawning at work . Obviously not 🤭😉😘

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Sep 18, 2019 at 12:45am PDT

इस वीडियो को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि अनुष्का किसी शूट में बिजी चल रही हैं। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।

विराट को देख इमोश्नल हुईं अनु्ष्का, पब्लिकली पति को किया Kiss

मुझे किसी को भी सफाई देना नहीं पसंद- अनुष्का 
जो भी एक्ट्रेस शादी कर चुकी है लोग उसके बारे में कुछ न कुछ बातें करते ही रहते हैं। आप इस पर कुछ नहीं कर सकते, सिर्फ इसे इग्नोर कर सकते हैं"। तो अपनी प्रेग्नेंट होने की अफवाह पर कुछ इस तरह अनुष्का ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उनका साफ साफ कहना है कि बिना मतलब की खबरें उनके करियर और  लाइफ पर इफेक्ट करते हैं। जो उन्हें नहीं पसंद।आपको बता दें 11 सितंबर 2017 को अनुष्का ने विराट कोहली से इटली में शादी की थी। वहीं सोशल मीडिया पर इनकी शादी की सभी तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थीं।   

अनुष्का की बैकलेस ड्रेस पर यूजर्स ने किये भद्दे कमेंट, पूछा- अंदर कुछ क्यों नहीं पहना

अपनी इस ड्रेस में अनुष्का लग रही है हॉट 
बता दें अनुष्का ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें अश्लीलता है जिस कारण यूजर्स अनुष्का को  ट्रोल कर रहे थे। उसमें अनुष्का ने  ग्रीन ड्रेस पहनी हुई थी। जिसमें वो खुद कमाल ढा रही थीं। ये डीप ड्रेस उंदर से स्किन करल की है और इसके बाहर ग्रीन नेट लगा था। उस नेट की वजह से ही ऐसा लग रहा था कि उन्होंने कुछ नहीं पहना था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.