Tuesday, Dec 12, 2023
-->
anushka sharma scolds ranveer singh and says you are not a host video

रणवीर के ऐसे सवाल पूछने पर अनुष्का ने याद दिलाया उनका काम, देखें ये मजेदार वीडियो

  • Updated on 10/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह  (ranveer singh) अकसर अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। बता दें ये तस्वीर Elle Beauty Awards की है।

वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर रणवीर और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) की काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में अनुष्का रणवीर सिंह को सबके सामने डांटते हुए नजर आ रही हैं। 

रणवीर सिंह का डेविल लुक देख रो पड़ी छोटी बच्ची,Video हुआ वायरल

बता दें Elle Beauty Awards के दौरान रणवीर सिंह स्टेज पर खड़े थे और सफलता पर बात कर रहे थे।  इसके बाद रणवीर अनुष्का के पास सफलता का मतलब पूछने गए तो अनुष्का ने कहा 'रणवीर आप होस्ट नहीं हैं।' इसके बाद रणवीर ने सॉरी कहा और वो वहां से चले गए। हालाकिं अनुष्का सिर्फ मजाक कर रही थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#AnushkaSharma with #RanveerSingh, #KareenKapoorKhan at #ElleBeautyAwards. #Anuveer.

A post shared by This is an Anushkapaedia. (@anushkasharma_lovers) on Oct 6, 2019 at 12:12pm PDT

ये हैं रणवीर की अपकमिंग फिल्म 
रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'पद्मावत' (padmaavat), 'राम लीला' (ram leela) जैसी फिल्में करने वाले दमदार एक्टर रणवीर सिंह ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। वहीं अब रणवीर सिंह अपनी जिंदगी की अगली पारी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि रणवीर इन दिनों पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की बॉयोपिक '83' (kapil dev biopic 83) की शूटिंग में व्यस्त हैं।

comments

.
.
.
.
.