Friday, Mar 31, 2023
-->
Anushka-Virat enjoying vacation with daughter in Dubai see photo

Dubai में बेटी के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे Anushka-Virat, फैमिली फोटो पर फैंस लूटा रहे प्यार

  • Updated on 12/31/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर बेटी के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं। कपल अक्सर अपने वेकेशन की खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ शेयर करते हैं। इन दिनों भी अनुष्का और विराट बेटी वमिका के साथ दुबई में नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। कपल लिटिल प्रिंसिस के साथ इस वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की है। जिसे देख फैंस फैमिली फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रहे अनुष्का-विराट 
इन दिनों अनुष्का शर्मा फैमिली के साथ दुबई वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान विराट कोहली ने फैमिली फोटो शेयर की है। जिसमें अनुष्का और विराट के साथ उनकी बेबी गर्ल वमिका भी नजर आ रही है। फोटो में कपल सनसेट का खूबसूरत नजारा देखते हुए दिख रहा है। जहां विराट कोहली की बाहों में वमिका है तो साइड में अनुष्का शर्मा खड़ी नजर आ रही हैं। इस फोटो में अनुष्का-विराट बेटी के साथ बैक पोज दे रहे हैं। 

फैमिली फोटो पर फैंस लूटा रहे प्यार
अनुष्का-विराट की ये फोटो देखने के बाद फैंस भी उन पर खूब प्यार लूटा रहे हैं। कुछ यूजर कपल को न्यू ईयर विश कर रहे हैं तो कुछ फैमिली पर प्यार लुटा रहे हैं। फोटो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा है- हैप्पी न्यू ईयर। दूसरे यूजर ने लिखा- परफेक्ट पिक्चर, तो वहीं एक अन्यू यूजर ने लिखा- आपने हमारी 2022 की आखिरी सुबह को खास बना दिया।   

अगले साल ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं अनुष्का शर्मा
वर्क फ्रंट की बात करें तो अगले साल अनुष्का शर्मा अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म क्रिकेट की दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज झूलन गोस्वानी के जीवन और यात्रा से प्रेरित होगी। 
 

comments

.
.
.
.
.