Wednesday, May 31, 2023
-->
arbad khan spoke openly on malaika and his relationship

मलाइका और अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बोले Arbaaz Khan, कहा "आज भी मैं उसे सीधा कॉल..."

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रास्ते आज बेशक अलग-अलग हैं लेकिन दोनों किसी न किसी कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। तलाक के 6 साल बाद भी दोनों की आपसी समझ काफी अच्छी है। दोनों अपने बेटे अरहान के साथ कई जगहों पर एक साथ स्पॉट भी किए जाते हैं। मलाइका और अरबाज की आपसी बॉन्डिंग पर कई लोग सवाल खड़े करते रहते हैं। अब अरबाज ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। 

अरबाज खान ने दिया लोगों को करारा जवाब
हाल ही अरबाज ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि "लोगों का क्या है वे तो कुछ भी कह सकते हैं। सच कहूं तो इन सबके बारे में हम इतना सोचते भी नहीं हैं। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या सोचती है। क्या कोई व्यक्ति अपनी एक्स वाइफ से बात नहीं कर सकता है, इसमें क्या गलत है और कोई हैरान वाली बात नहीं है।" अरबाज ने कहा कि मलाइका के साथ उनकी बात भी होती है। हमारे बेटे अरहान की पढ़ाई और करियर को लेकर हम दोनों आपस में बात करते हैं।"

एक्टर ने आगे कहा कि " कई बार जब अरहान का फोन नहीं लगता है तो मैं सीधा मलाइका को फोन कर लेता हूं। मुझे नहीं लगता कि अपने बेटे के लिए अपनी एक्स वाइफ से बात करना या मिलना -जुलना गलत है। लोगों को यह नहीं पता है कि हमारी फैमिली में क्या चीजें चल रही होती हैं। उन्हें जो दिखता है  वो बस उन्हीं बातों पर रिएक्ट करते हैं।" 

बता दें कि मलाइका और अरबाज को बेटे अरहान के साथ कई जगहों पर स्पॉट किया गया है। दोनों तलाक के बाद भी हॉलिडे ट्रिप पर साथ नजर आ चुके हैं। बीते दिनों दोनों को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.