Friday, Mar 31, 2023
-->
arbaz khan and priya prakash look viral from movie shridevi bunglow

श्रीदेवी बंगलो की शूटिंग के दौरान इस लुक में दिखे अरबाज और प्रिया प्रकाश

  • Updated on 7/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया सेंजेशन प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya prakash varrier) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' (Sridevi bunglow) की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म का टीजर इस साल जनवरी महीने में रिलीज किया था जिसको देखने के बाद श्रीदेवी के पति बॉनी कपूर (Bonny kapoor) ने आपत्ति जताई थी और इस फिल्म को रियल श्रीदेवी की कहानी से रिलेट करते हुए कहा था कि कोई भी बिना कुछ सच जाने इस तरह मूवी में श्रीदेवी छवि को बिगाड़ नहीं सकता। जबकि इस पर फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट का कहना था कि ये फिल्म श्रीदेवी की लाइफ पर बिल्कुल भी नहीं है।

bollywood stars priya prakash varrier and arbaaz khan on the set of upcoming film sridevi bungalow

पति संग लंदन में ही बसना चाहती हैं सोनम कपूर, बेच सकती हैं मुंबई का घर

शूटिंग के दौरान इश लुक में दिखे प्रिया और अरबाज 
वहीं इन सब विवादों के बीच इस फिल्म की शूटिंग अफने चरम पर है। हाल ही में इस फिल्म के लाड किरदार प्रिया प्रकाश और अरबाज खान को साथ शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया। जहां इन दोनों ही सितारों ने मीडिया को देख पोसेस दिए और मीडिया से फिल्म के बारे में बात भी की।

bollywood stars priya prakash varrier and arbaaz khan on the set of upcoming film sridevi bungalow

एक बार फिर माही गिल की बढ़ी परेशानी, इंटिमेट सीन्स को लेकर उठाए सवाल

पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं प्रिया 
प्रिया के इस शूटिंग के वक्त की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह अरबाज और प्रिया शूटिंग के दौरान एंजॉए कर रहे हैं। तस्वीरों में आफ देख सकते हैं प्रिया प्रकाश पिंग कलर की इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं और कैमरा को देख कर उनकी ये स्माइल भी काफी गजब है।

bollywood stars priya prakash varrier and arbaaz khan on the set of upcoming film sridevi bungalow

अगर अरबीज को देखें तो उन्होंने काले रंग की शर्ट पहनी है जिसमें वो भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं। इन सभी तस्वीरों ने ये दोनों ही एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। अगर बात करें इस फिल्म में इनके किरदार की तो प्रिया इसमें मेन लीड में नजर आएंगी।

bollywood stars priya prakash varrier and arbaaz khan on the set of upcoming film sridevi bungalow

अपनी अगली फिल्म 'लाल सिहं चड्ढा' में 5 अलग अवतार में दिखेंगे आमिर और करीना

वहीं अरबाज के अलावा इस फिल्म में कई ऐसे बड़े कलाकार आपको नजर आएंगे। ये फिल्म रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा से भरपूर है। इसमें आपको स्पाइस, एक्शन, थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा। बता दें कि ये फिल्म इस साल के दिसम्बर महीने में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.