नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक और विनर एमसी स्टैन की लड़ाई इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। अब्दू ने स्टैन पर कई आरोप भी लगाए हैं। जिसके बाद अब तक कई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के रिएक्शन सामने आए है। वहीं, इस लिस्ट में अब अर्चना गौतम भी शामिल हो गई हैं। अर्चना ने इनकी लड़ाई पर रिएक्शन दिया है।
अर्चना गौतम ने लिए अब्दू-स्टैन की लड़ाई के मजे अर्चना गौतम ने अब्दू और स्टैन की लड़ाई पर चुटकी ली है। अर्चना ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा कि- "मैं इसका मजा ले रही हूं, उनके असली चेहरे आखिरकार सामने आ रहे हैं। आप अपने गुस्से को दबाने और अपने रियल रिएक्शन को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, एक दिन यह सामने आएगा। उन्होंने घर में लड़ाई न करने की कोशिश की। लेकिन यह सब अब खत्म गो गया है। काश मैं भी उनकी तरह घर के अंदर अच्छा होती। मैं सुझाव दूंगी कि वो रियल रहें और आगे बढ़ते रहें।"
View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) कौन सच्चा, कौन झूठा बता दें कि, अब्दु ने सोशल मीडिया लाइव में एमसी स्टैन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि स्टैन ने उनके साथ प्रोजेक्ट करने से इनकार कर दिया। यहां तक कि उनसे फोन पर बात भी नहीं की। अब्दु ने तब खुले तौर पर यह कहना शुरू कर दिया है कि मंडली खत्म हो गई है। हालांकि एमसी स्टैन की टीम के सूत्र ने ई-टाइम्स से कहा कि छोटे भाईजान के सारे आरोप गलत हैं और स्टैन ने ऐसा कुछ किया ही नहीं हैं। Archana Gautam Abdu Rozik MC Stan Abdu Stan Fight Abdu Stan Contoversy Entertainment News comments
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
कौन सच्चा, कौन झूठा बता दें कि, अब्दु ने सोशल मीडिया लाइव में एमसी स्टैन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि स्टैन ने उनके साथ प्रोजेक्ट करने से इनकार कर दिया। यहां तक कि उनसे फोन पर बात भी नहीं की। अब्दु ने तब खुले तौर पर यह कहना शुरू कर दिया है कि मंडली खत्म हो गई है। हालांकि एमसी स्टैन की टीम के सूत्र ने ई-टाइम्स से कहा कि छोटे भाईजान के सारे आरोप गलत हैं और स्टैन ने ऐसा कुछ किया ही नहीं हैं।
दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये वोटिंग कराए भाजपा:...
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...