Tuesday, Dec 12, 2023
-->
archana gautam had fun on the fight of abdul-stan, said- ''''now their real faces...''''

Abdu-Stan की लड़ाई पर Archana Gautam ने यूं लिए मजे, बोली- 'अब इनके असली चेहरे...'

  • Updated on 3/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक और विनर एमसी स्टैन की लड़ाई इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। अब्दू ने स्टैन पर कई आरोप भी लगाए हैं। जिसके बाद अब तक कई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के रिएक्शन सामने आए है। वहीं, इस लिस्ट में अब अर्चना गौतम भी शामिल हो गई हैं। अर्चना ने इनकी लड़ाई पर रिएक्शन दिया है। 

 

अर्चना गौतम ने लिए अब्दू-स्टैन की लड़ाई के मजे 
अर्चना गौतम ने अब्दू और स्टैन की लड़ाई पर चुटकी ली है। अर्चना ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा कि- "मैं इसका मजा ले रही हूं, उनके असली चेहरे आखिरकार सामने आ रहे हैं। आप अपने गुस्से को दबाने और अपने रियल रिएक्शन को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, एक दिन यह सामने आएगा। उन्होंने घर में लड़ाई न करने की कोशिश की। लेकिन यह सब अब खत्म गो गया है। काश मैं भी उनकी तरह घर के अंदर अच्छा होती। मैं सुझाव दूंगी कि वो रियल रहें और आगे बढ़ते रहें।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

कौन सच्चा, कौन झूठा
बता दें कि, अब्दु ने सोशल मीडिया लाइव में एमसी स्टैन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि स्टैन ने उनके साथ प्रोजेक्ट करने से इनकार कर दिया। यहां तक कि उनसे फोन पर बात भी नहीं की। अब्दु ने तब खुले तौर पर यह कहना शुरू कर दिया है कि मंडली खत्म हो गई है। हालांकि एमसी स्टैन की टीम के सूत्र ने ई-टाइम्स से कहा कि छोटे भाईजान के सारे आरोप गलत हैं और स्टैन ने ऐसा कुछ किया ही नहीं हैं।

 

comments

.
.
.
.
.