Thursday, Mar 30, 2023
-->
Arhaan Khan took Rs 15 lakh from Rashami Desai''s account, fans allege on Twitter

लीक हुए रश्मि देसाई के स्क्रीनशॉट, बरपा हंगामा

  • Updated on 4/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) को लेकर फिर सुर्खियों में आ गई हैं। जैसा की आप जानते है बिगबॉस -13 (Big boss-13) में रश्मि देसाई  और अरहान खान के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस बार रश्मि और अरहान के बीच पैसों को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। 

रश्मि के एक फैन ने उनके बैंक स्टेटमेंटे की कॉपी शेयर करते हुए बताया कि अरहान ने रश्मि के पैसे निकाले हैं। अरहान ने करीब 15 लाख रुपए रश्मि के अकाउंट से निकाले हैं। अरहान ने ये तब किया जब रश्मि बिग बॉस में थीं। हालांकि रश्मि के एक करीबी ने भी इस खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रश्मि, अरहान की वजह से डिप्रेशन में जा रही हैं क्योंकि अरहान पैसे चोरी करने के बाद अब उन्हें लगातार धमकियां दे रहा है।

इस मामले के बारे में पता चलने पर रश्मि की दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी ट्वीट किया, 'सुना है रामलाल ने प्रूफ मांगा है कि वो फ्रॉड है। उसे सलमान खान सर से जाकर पूछना चाहिए। कितना शर्मनाक इंसान है, एक तो पैसे लिए ऊपर से धमका रहा है। इसके बारे में बात ही ना करें क्योंकि ये सिर्फ पब्लिसिटी चाहता है।' 

बता दें बिगबॉस -13 शो के दौरान अरहान और रश्मि के बीच प्यार परवान चढ़ा था। जिसके बाद सलमान खान ने अरहान के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये थें। इन खुलासों से रश्मि बहुत ज्यादा दुखी हो गई क्योंकि अरहान यह सब बातें रश्मि से छिपाई रखी थी। जिसके बाद रश्मि ने अरहान से सब रिश्ते खत्म कर दिए थे।

रश्मि का कहना है कि, उन्हें अरहान और उनके बच्चों के बारे में नहीं पता था, मुझे सिर्फ इतना पता था कि, अरहान की तीन बहन और एक भाई है। मनोरंजन और टीवी जगत से जुड़ी ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए नवोदय टाइम्स के साथ बने रहें।
 

comments

.
.
.
.
.