Friday, Jun 02, 2023
-->
arjun bijlani remenbers sushant singh rajput sosnnt

सुशांत के बेहद करीब थे अर्जुन बिजलानी, कहा- 'आखिरी मैसेज का नहीं मिला था जवाब'

  • Updated on 6/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड का जगमगाता सितारा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अचानक हुए मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। पिछसे साल 14 जून उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलवुदा कह दिया था। ऐसे में कल उनके निधन को एक साल पूरे हो जाएंगे। वहीं उनके खास दोस्त टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी (arjun bijlani) ने सुशांत को लेकर कई यादें शेयर की हैं। बता दें कि अर्जुन और सुशांत एक ही बिल्डिंग में रहते थे। 

Arjun Bijlani, Sushant Singh Rajput, Arjun Bijlani on Sushant Singh Rajput, Sushant Singh Rajput death, Sushant Singh Rajput suicide, Sushant Singh Rajput death,

अर्जुन ने बताया कि 'सुशांत एक भावुक इंसान था जो काफी टैलेंटेड था। वह हमेशा खुश रहने वालों में से था। सुशांत टीवी से फिल्मों में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार था और बहुत एक्साइटेड भी था। मुझे याद है वह मुझसे कहता था कि वह अपने सपने हासिल करने के लिए हर मुश्किलों का सामना करेगा और छोटी-छोटी चीजों से परेशान नहीं होगा। हम अकसर अपनी बालकनी से घंटों बातें करते थे और अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर एक दूसरे से डिस्कस करते थे।'

अर्जुन ने आगे कहते हैं कि 'जब सुशांत दूर रहने लगा ते हमारे बीच बातचीत कम हो गई। फिर जब बहुत दिनों से वह मुझे दिखा नहीं तो मैंने उसे 29 मई को मैसेज किया लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया। मैं जानना चाहता था कि वह कहा है क्या कर रहा है आजकल। मैं बस यही प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हो खुश रहे।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.