Sunday, Mar 26, 2023
-->
arjun-bijlani-shares-shweta-tiwari-video-from-khatron-ke-khiladi-11-sosnnt

Video: जब अर्जुन ने पूछा च्यवनप्राश का नाम, तो श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स

  • Updated on 5/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का सबसे चर्चित रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी  का 11वां (Khatron Ke Khiladi 11)' सीजन बहुत जल्द शुरु होने जा रहा है। वहीं कास्ट क्रू और बाकी की पूरी टीम केप टाउन (Cape Town) पहुंच चुकी है वहीं  शूटिंग शुरु होने से शो के कंटेस्टेंट केप टाउन में खूब मजे करते हुए नजर आ रहे हैं। 

अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी के साथ की ये शर्मनाक हरकत, Video हुआ वायरल

श्वेता तिवारी ने अर्जुन को बताया क्या है उनके च्यवनप्राश का नाम
इस बीच इस शो की कंटेस्टेंट मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जहां वह उनके साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

दरअसल, वीडियो में अर्जुन श्वेता से पूछते हैं कि आपके च्यवनप्राश का नाम क्या है?' वहीं अर्जुन का ये सवाल सुनकर श्वेता हंसने लगती हैं और फिर कहती हैं, 'हार्डवर्क'। इसके बाद अर्जुन के कहने पर श्वेता अपने एब्स भी फ्लॉन्ट करती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नहीं देता एक भी रुपये....

ये है पूरा मामला
वहीं श्वेता तिवारी और उनके एक्स पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) के बीच मतभेद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरह जहां अभिनव चाहते हैं कि उनका बेटे की कस्टडी उन्हें मिल जाए तो दूसरी तरफ श्वेता को लगता है कि अभिनव रेयांश को अच्छी परवरिश नहीं दे पाएंगे।

बता दें कि जबसे श्वेता टीवी का रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी के लिए साउथ अफ्रीका गई हैं, तभी से दोनों के बीच की अनबन बढ़ गई है। इसके बाद ही अभिनव ने सोसल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यह दावा किया था कि वह अपने बेटे को मुंबई के किसी होटल में छोड़ कर गई हैं। अभिनव का कहना है कि लॉ के अनुसार अगर नेचुरल लीगल पेरेंट बच्चे के पास नहीं है तो बच्चा दूसरे नेचुरल पेरेंट के पास रहना चाहिए। लेकिन श्वेता गलत तरीके से रेयांश को अपने पास रखना चाहती है। मुझे उस दिन का इंतजार है जब कानून मेरे साथ देगा।   

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें... 

शादी के बिखरे रिश्तों पर Shweta Tiwari ने कहा- 'मेरी बेटी ने मुझे पिटते हुए देखा है...'

Shweta Tiwari पर अभिनव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'उसने मुझे छरी से मारा...'

13 साल बाद अपनी बेटी से मिलकर Emotional हुए राजा चौधरी, कहा- 'भगवान ने हमें दूसरा..'

4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता तिवारी, कहां है बेटा ये भी नहीं पता 

अभिनव कोहली ने फिर से की पत्नी श्वेता की Videos शेयर, मुख्यमंत्री से की बेटे से मिलाने की अपील 

श्वेता के घर के बाहर Instagram पर लाइव आए पति अभिनव, गेट खटखटाते हुए सुनाई आपबीती 

पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस, लगाया बच्चा छीनने का आरोप 

अभिनव ने श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- लापता है मेरा बेटा... 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.