Thursday, Jun 01, 2023
-->

OMG! अर्जुन कपूर ने मारा रेडियो मिर्ची के ‘RJ’ को थप्पड़

  • Updated on 3/30/2016

Navodayatimes

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर आज कल अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘की एंड का’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अर्जुन गुस्से में अपना आपा खो बैठे और एक रेडियो चैनल के आरजे को थप्पड़ जड़ दिया।

अब संस्कारी बातें छोड़ 'बाबूजी' करेंगे गंदी बात, जानिए क्यों

अर्जुन अपनी फिल्म ‘की एंड का’ के प्रमोशन के लिए रेडियो मिर्ची के ऑफिस पहुंचे थे। वहां आरजे ने उनसे पूछा कि क्या अब उनके पास कोई अच्छे रोल नहीं बचे जो वे लड़कियों वाले रोल कर रहे हैं... इस सवाल पर अर्जुन को गुस्सा आ गया और उन्होंने आरजे को थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद लोगों के कैमरे भी बंद करा दिए। 

भंसाली के बिगड़े बोेल, कहा- National Award के लायक नहीं कंगना!

अब हम आपको इसके पिछे का सच बताते हैं। दरअसल, ये सब एक प्रैंक था जो कि अप्रैल फूल बनाने के लिए किया गया। बता दें कि फिल्म ‘की एंड का’ 1 अप्रैल यानी की फूल डे पर रिलीज हो रही है, इसलिए फूल बनाना भी जरूरी था। 

इस फिल्म में अर्जुन और करीना पति पत्नी के रोल मे हैं। करीना कॉरपोरेट कंपनी में ऊंचे पद पर काम करने वाली ‘किआ’ के किरदार में है और अर्जुन हाउस हसबैंड के रोल में। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.