Saturday, Jun 03, 2023
-->
arjun-kapoor-talks-about-sridevi-death

अर्जुन ने बताया श्रीदेवी की मौत की खबर पर क्या था उनका Reaction

  • Updated on 11/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कल यानि कि 25 नवंबर को 'कॉफी विद करण' में बतौर गेस्ट अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर पहुंचे थे जहां अर्जुन कपूर ने अपने कई रिश्तों पर खुलकर बात करते हुए नजर आए। करण से बातचीत के दौरान अर्जुन ने पहली बार बताया कि श्रीदेवी की मौत की खबर मिलने पर उनका र‍िएक्शन कैसा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

With the Koffee legend @arjunkapoor Thank you @karanjohar for having us!! So much fun 🌈🕺🏼

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on Oct 5, 2018 at 12:03pm PDT

अर्जुन ने कहा कि 'उनके मौत की खबर ने सभी की जिंदगी बदलकर रख दी थी। मैं ऐसा किसी दुश्मन के साथ भी नहीं चाहूंगा। खबर मिलने के फौरन बाद मैं अंशुला के पास बातचीत करने के लिए गया जिसके लिए मुझे काफी हिम्मत चाहिए थी। हमने देर रात 2 बजे तक बातें की। मैंने बस अंशुला से कहा कि मुझे लगता है कि ये सही वक्त है, तुम क्या सोचती हो? जिसके बाद अंशुला ने मुझसे सबसे पहले यह पूछा कि दोनों लड़कियां कहां हैं?' 

Video: 'कॉफी व‍िद करण' में अजय ने बुढ़ापे को लेकर काजोल पर मारे comment

अर्जुन ने आगे बताया कि 'मैं और अंशुला अच्छी तरह से यह जानते हैं कि ऐसे वक्त में किसी की सपोर्ट की कितनी जरूरत होती है। क्योंकि हमारे वक्त में वह सपोर्ट नहीं मिल पाया इसका मतलब ये नहीं कि वो प्यार और सपोर्ट खुशी और जाह्नवी को भी नहीं मिले। अगर आज मेरी मां जिंदा होती तो वो भी यही कहती कि मैं दोनों के सपोर्ट में रहूं। हमें द‍िल में कोई श‍िकवा नहीं रखनी चाहिए। ज‍िंदगी बहुत छोटी होती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

You are the reason for our strength. Love you, happy birthday Arjun bhaiya ❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on Jun 25, 2018 at 12:49pm PDT

बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद अक्सर ही देखा गया है कि अर्जुन जाह्नवी-खुशी का काफी खयाल रखते हैं। वे अब उनके करीब आ गए हैं। 

इस खास वजह से सभी से छुपछुपा कर भारत आए इरफान खान

इसके अलावा अर्जुन ने अपने और मलाइका के रिश्ते को लेकर भी कहीं ना कहीं हामी भर दी है। हाल ही में अर्जुन-मलाइका की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें दोनों डिनर डेट पर स्पॉट किए गए हैं। वहीं मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में दोनों के एक करीबी दोस्त ने बताया कि 'अर्जुन और मलाइका एक साथ अच्छा समय बिता रहे हैं, दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं। वे अपने रिश्ते को और एक्सप्लोर कर रहे हैं,  दोनों के बीच ज्यादा दखलअंदाजी ठीक नहीं होगी। जैसा उन दोनों का रिश्ता है उसे कृपया वैसे ही रहने दिया जाए।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.