नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी रियलिटी डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़, सिनेमा मरते दम तक लॉन्च की है, जिसने भारतीय सिनेमा के गोल्डेन दौर की फिल्मों की स्पष्ट और सही मायने में झलक देते हुए इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। ऐसे में अमेज़न ओरिजिनल सीरीज यह दर्शाती है कि 90 के दशक के पल्प सिनेमा में क्या और किसने योगदान दिया, एक ऐसी कंटेंट शैली जिसके अपने सुनहरे दिनों में मजबूत और वफादार प्रशंसक थे। 6-एपिसोड की इल डॉक्यू-सीरीज़ में स्टार अभिनेता अर्जुन कपूर भी गेस्ट होस्ट के रूप में दिखाई देते हैं और बहुप्रतिक्षित फिल्म निर्माताओं - दिलीप गुलाटी, जे नीलम, किशन शाह, विनोद तलवार, जो उस समय उस इंडस्ट्री के कुछ सफल नाम थे, से प्रभावित दिखें।
इस डॉक्यू-सीरीज का हिस्सा बनने पर अपने विचार साझा करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, “सीरीज में मैंने एक कैमियो या एक स्पेशल अपीयरेंस की भूमिका निभाई है। मैं एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनकर वैल्यू जोड़ना चाहता था जहां ये फिल्म निर्माता फ्री होकर बात कर सकें। मैं उनके लिए इस पल का हिस्सा बनकर खुश था, जो उन्हें सेलिब्रेट कर रहा था और उनका हक पा रहा था। प्राइम वीडियो ने उन्हें एक ऐसा मंच दिया जिसका मजाक उड़ाने का इरादा नहीं था। वे इसे अटपटा बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन लोगों को हाईलाइट कर रहे हैं, जिन्होंने यह सफर तय किया है। मैं इस माहौल का हिस्सा बनकर बहुत खुश था जहां वे कहानी का अपना पक्ष बता सकते थे।
'सिनेमा मरते दम तक' अब भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से स्ट्रीम कर रही है। वाइस स्टूडियो प्रोडक्शन की यह डॉक्यू-सीरीज वासन बाला द्वारा बनाई गई हैं और दिशा रिंदानी, जुल्फ़ी और कुलिश कांत ठाकुर द्वारा सह-निर्देशित हैं।
उज्जवला लाभार्थियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब 600 में...
मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक शुरू, रेपो दर स्थिर रहने का अनुमान
Asian Games: PM मोदी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, कही ये बात
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ‘AAP' सांसद संजय सिंह के घर ED के छापे
सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही, सेना के 23 जवान लापता
नौकरी के बदले जमीन घोटालाः कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी को जमानत...
‘न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ, HR प्रमुख को 7 दिन की...
Asian Games: देवताले- ज्योति ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में...
भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...