Friday, Mar 24, 2023
-->
arjun rampal family ncb radar arjun sister sent summons anjsnt

NCB के रडार पर अर्जुन रामपाल का परिवार, पूछताछ के लिए बहन को भेजा समन

  • Updated on 1/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत केस ( Sushant case) में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद एनसीबी (NCB) ने रडार पर कई बॉलीवुड सितारे आ गए हैं। अब एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun rampal) की बहन को पूछताछ के लिए समन भेज दिया है। इसकी जानकारी खुद एनसीबी के एक अधिकारी ने दी है।  ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल की बहन का नाम सामने आने से पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

 6 घंटे तक हुई पूछताछ
आपको बता दें कि एनसीबी ने अपनी इन्वेस्टीगेशन में कई अभिनेताओं सहित ड्रग्स सप्लायर्स को भी गिरफ्तार किया है।वहीं अगर अर्जुन रामपाल की बात करें तो बीते कुछ दिन पहले ही  NCB की टीम ने अर्जुन रामपाल से लगातार 6 घंटे की पूछताछ की। अर्जुन रामपाल के घर से जब्त इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की रिपोर्ट आने के बाद NCB ने उनसे पूछताछ की।

क्या सच में ड्रग्स की वजह से R Madhvan का करियर हुआ बर्बाद? एक्टर ने दिया यह जवाब

दवाई से छेड़खानी का है आरोप
एनसीबी के अनुसार अर्जुन रामपाल ने जो दवाई का प्रिस्क्रिप्शन एनसीबी को दिया था उसकी तारीख में छेड़छाड़ का शक है। डॉक्टर को एनसीबी के बारे में नही पता था इसलिए प्रिस्क्रिप्शन लिखकर दिया था। एनसीबी ने डॉक्टर का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया। रामपाल को प्रिस्क्रिप्शन लिखने के लिए मुंबई के भी एक डॉक्टर से बयान लिया गया। 

गेब्रिएला से भी हो चुकी है पूछताछ
 एनसीबी ने रामपाल की प्रेमिका गेब्रिएला डेमेट्रिड्स से भी एजेंसी ने पिछले महीने दो दिन पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि गेब्रिएला के भाई एजिसिलाओस डेमेट्रिड्स को अक्टूबर में लोनावला स्थित एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उस पर मादक पदार्थ तस्करों के सम्पर्क में होने का आरोप है। रामपाल के दोस्त पॉल बार्टल को भी एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया है।

करण जौहर बेच रहे अपनी कंपनी के 30 फीसदी शेयर, पढ़ें कितनी सच्चाई है इस खबर में

सुशांत केस के बाद एनसीबी सख्त
 गौरतलब है कि जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput) की मौत के बाद एनसीबी ने मादक पदार्थ संबंधी व्हाट्सएप चैट के आधार पर बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित उपयोग की जांच शुरू की। केन्द्रीय एजेंसी ने इससे पहले राजपूत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, दिवंगत अभिनेता के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों को एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.