Tuesday, May 30, 2023
-->
arpita khan shares pic with her cute family

बच्चों को चूमते हुए अर्पिता खान ने शेयर की ये तस्वीर, नजर आई Cute बॉन्डिंग

  • Updated on 1/13/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 27 दिसंबर को सलमान खान (salman khan) की बहन अर्पिता खान (arpita khan) ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था। ऐसे में उनके घर पर खुशियों का माहौल छाया हुआ है। वहीं हाल ही में अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अर्पिता के दोनों बच्चे आहिल (ahil) और अयात (ayat) नजर आ रहे है।

अर्पिता ने बच्चों के साथ फोटो की शेयर
फोटो में अर्पिता दोनों बच्चों को चूम रही है। इस फैमिली फोटो में सबकी की ही एक बेहद प्यारी बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Whiles daddy @aaysharma takes a lovely picture of Ahil , Ayat & me. My life in one frame. Love is all we need 😍

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on Jan 12, 2020 at 1:51am PST

इस फोटो को कैप्शन देते हुए अर्पिता ने लिखा है- डैडी आयुष हमारी फैमिली फोटो खींच रही है। एक फ्रेम में मेरा जीवन। प्यार हम सब की जरूरत है।

इस वजह से अर्पिता ने सलमान के बर्थडे पर बेटी आयत को दिया जन्म
हाल ही में अर्पिता और आयुष ने यह बात बताई है कि उन्होंने आयत को दुनिया में लाने के लिए सलमान के बर्थडे का ही दिन चुना। ये दिन उन्होंने इसलिए चुना क्योंकि वह सलमान के बर्थडे पर दूसरे बच्चे को गिफ्ट के तौर पर देना चाहते थे। इस पर आयुष ने बताया है कि सलमान को जब पता लगा कि अर्पिता की डिलवरी डेट दिसंबर के आखिरी हफ्ते की है तो इस पर उन्होंने कहा कि 'मुझे एक गिफ्ट दो'। इसलिए सलमान का बर्थडे का ही दिन चुना गया।

सलमान और अयात की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, किस करते आए नजर

सलमाान के साथ सामने आई अयात की पहली तस्वीर
पिता आयुष शर्मा (ayush sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की थी जोकि खूब वायरल हुई। वहीं अब सोशल मीडिया (social media) अयात के साथ सलमान की तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें वो अयात तो किस करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं फैंस को उनकी ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही थी।

इस वजह से अर्पिता ने सलमान के बर्थडे पर बेटी आयत को दिया जन्म

इससे पहले जो तस्वीरें वायरल हुई थीं उसमें अर्पिता अपनी बेटी के साथ बेहद खुश नजर आ रही थीं। वहीं अर्पिता ने अपनी बेटी का नाम अयात रखा है। बता दें कि अर्पिता ने 1 बजे के करीब हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। वहीं इस खुशी के मौके पर सलमान का पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा था जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी। 

2021 में बड़े पर्दे पर सलमान के साथ धमाल मचाएगी 'हाउसफुल 4' की ये एक्ट्रेस

ये होंगे सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप' (radhe: india's most wanted cop) में नजर आएंगे। सलमान ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। सलमान फिल्म में पुलिस वाले के वेश में नजर आएंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। वहीं जबसे फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से इस फिल्म को 'तेरे नाम' का सीक्वेल बताया जा रहा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.