Saturday, Mar 25, 2023
-->
Arrest warrant against Kamaal R Khan aka KRK in defamation case filed by Manoj Bajpayee

KRK के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, मनोज बाजपेयी ने किया था मानहानी का केस

  • Updated on 3/18/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ KRK दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। फिल्मी सितारों और उनकी फिल्मों की बखिया उधेड़ने वाले केआरके ने आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। 

केआरके के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट
वहीं अब इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने केआरके के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने KRK के खिलाफ एक केस फाइल किया था, लेकिन सुनवाई के दौरान मौजूद न रहने की वजह से उन्हें अरेस्ट वारंट भेजा गया। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 मई को होगी। 

बता दें कि साल 2022 में केआरके ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी के परिवार के बारें में बोला था। केआरके ने लिखा था कि  उन्हें कॉमेडियन सुनील पाल से मनोज के शो की स्टोरी पता चली, जिसमें उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी, दोनों के बॉयफ्रेंड हैं। KRK ने आगे कहानी की बुराई करते हुए मनोज को 'नशेड़ी, गंजेड़ी' तक लिख डाला था। इस ट्वीट aके बाद मनोज ने केआरके के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। 

comments

.
.
.
.
.