Saturday, Dec 09, 2023
-->
ArrestSwaraBhasker hashtag trending on social media for swara bhasker arrest aljwnt

सोशल मीडिया पर उठी स्वरा भास्कर की गिरफ्तारी की मांग, ट्रेंड हुआ #ArrestSwaraBhasker हैशटेग

  • Updated on 6/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) हमेशा से ही बेबाकी से अपनी राय सोशल मीडिया पर रखने के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर रहतीं हैं। पिछले दिनों दिल्ली दंगों और सीएए के मुद्दे पर बोलने के कारण आलोचनाओं का शिकार हुईं स्वरा भास्कर अब एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

जी हां, इस बार रोड ब्लॉक करने पर हिरासत में ली गई सफूरा जरगर की रिहाई ना होने को लेकर अपनी राय सामने रखने पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

जावेद अख्तर को अपने विचारों के लिए मिला ये अवॉर्ड, इन सेलेब्स ने दी बधाई

ट्रेंड हुआ #ArrestSwaraBhasker हैशटेग
स्वरा से लोगों की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि लोगों ने दिल्ली हिंसा के दौरान स्वरा द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया और इसके साथ #ArrestSwaraBhasker लिखना शुरू कर दिया। देखते ही देखते #ArrestSwaraBhasker सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहीं एकता कपूर ने तोड़ी अपनी चुप्पी!

स्वरा ने दिया ये रिएक्शन
सोशल मीडिया पर #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड करता देख स्वरा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा 'आतंक की अपराधी सांसद प्रग्या ठाकुर को जमानत मिल गई। दिल्ली में रोड ब्लॉक करना भारत में आतंक के अपराध में दोषी होने से बड़ा क्राइम है। एक गर्भवती महिला रोड ब्लॉक करने के लिए जेल में है, हम क्या बन गए हैं?'  

इसके साथ ही स्वरा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा 'यही वजह है कि भारत में ज्यादातर सेलिब्रिटी सिर्फ हाथियों के लिए अपनी आवाज उठाते हैं।' जहां एक तरफ स्वरा को आलोचनाओें का सामना करना पड़ रहा था वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग स्वरा के समर्थन में भी आगे आए।

स्वरा के जवाब पर फिर भड़के लोग
जैसे ही ट्विटर पर स्वरा का ये ट्वीट सामने आया लोगों ने स्वरा को अरेस्ट करने की मांग शुरू कर दी। इसके साथ ही कुछ लोगों ने पुराने वीडियो शेयर किए और स्वरा को दिल्ली के दंगों का भी आरोपी बताना शुरू कर दिया।

comments

.
.
.
.
.