Friday, Jun 09, 2023
-->
arslan goni is going to do debut with ekta kapoor with these two web series

फिल्म 'जिया और जिया' के अभिनेता अर्सलान गोनी करने जा रहे है, एकता कपूर की दो वेब सीरीज से डेब्यू

  • Updated on 2/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता अर्सलान गोनी (Arslan Goni), जिन्होंने 2017 में रिलीज हुई मूवी 'जिया और जिया' (Jia Aur Jia) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। वे अब ऑल्ट बालाजी की आगामी वेब सीरीज, 'मैं हीरो बोल रहा हूँ' में जल्द नजर आने वाले है। ये सीरीज 1980 के दशक से 1990 के दशक की अवधि में निर्धारित है। इस सीरीज में अर्सलान एक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में नजर आने वाले है।

ऋचा और कल्कि ने किया फिल्म ‘जिया और जिया’ का पहला पोस्टर और टीजर जारी 

हक से 2 में नजर आएंगे अर्सलान
इसके अलावा वह 'हक से 2' में भी नजर आएंगे, जिसकी घोषणा एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने बहुत पहले ही कर दी थी। अर्सलान ने अपने करियर की नयी दिशा ढूंढ ली है। वह एक साथ दो वेब सीरीज कर रहे है और तेजी से अपने करियर में आगे बढ़ भी रहे है, और यह उनकी जिन्दगी में बदलाव के साथ एक बेहतरीन शुरुआत है।
  

वेकेशन से वापस लौटे दीपिका-रणवीर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Photos

अर्सलान गोनी ने कही ये बात
अर्सलान गोनी का कहते है,'मुझे कंटेंट से बहुत लगाव है, मुझे अगर कहानी पसंद आयी तो में जरूर करूँगा, बिना किसी प्लेटफार्म की परवा किये। मैं 'मैं हीरो बोल रहा हूँ' के कहानी से काफी प्रभावित था और इस अवसर को इनकार नहीं कर सकता था। यह निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला है। मेरे लिए दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक शानदार अवसर है।और मैं चाहूंगा की ये दोनों वेब सीरीज आप जरूर देखें।

Valentine's day: बॉलीवुड की वो अधूरी प्रेम कहानियां जो आज भी हैं अमर

 वकीलों के परिवार से तालुख रखते है अर्सलान गोनी
अर्सलान गोनी कश्मीर के रहने वाले है और वह से ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अपना रास्ता बनाया है। वे कश्मीर में उच्च रैंक वाले सरकारी अधिकारियों और वकीलों के परिवार से तालुख रखते है। आपको ये भी बता दे की अर्सलान गोनी के भाई अली गोनी भी टेलीविजन इंडस्ट्री में बड़े नामो में शुमार है। लेकिन अब अर्सलान भी अपनी नयी पारी के लिए पूरी तरह तैयार है और अपने अभिनय से सभी को मंत्र मुख करेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.