Sunday, Jun 04, 2023
-->
arslan goni playing negative role in main hero boll raha hun

अर्सलन गोनी ने कहा, 'एकता कपूर मेरे परफॉर्मेंस से बहुत खुश हुईं', पढ़ें पूरी कहानी

  • Updated on 4/29/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता अर्सलन गोनी जिन्होंने फिल्म जिया और जिया से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन अर्सलन एक्टिंग से पहले फिल्म मेकिंग से लेकर डायरेक्शन, राइटिंग और प्रोडक्शन में काम कर चुके है। अर्सलन हाल ही में ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया है, जिसके बाद उन्हें बहुत अच्छे प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बारे में अर्सलन गोनी ने एकता कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है।

अभिनेता अर्सलन गोनी, सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में खाफी दमदार भूमिका में नज़र आ रहे है, उन्होंने कहा है की, "एकता कपूर मेरे परफॉर्मेंस से खाफी खुश है, ये एक दिलचस्प किरदार था इससे पहले मैंने कभी इस तरह के रोल ने कभी नही किये है। पहले तो मैं नेगेटिव किरदार को निभाने में हिचक रहा था लेकिन एकता कपूर लाला के रूप में मुझे लेकर निश्चित थी , और मैं बोहुत खुश हूँ जो भी क्रिएटिव आज़ादी मुझे इस नेगेटिव किरदार को निभाने के लिए मिली है शायद ही मुझे पोसिटिव किरदार को निभाने में नही मिलती। मुझे लाला के किरदार को और ज्यादा एक्स्प्लोर करने का मौका मिला जहाँ पर मैं अपना इमोशन और एक्सप्रेशन पूरी आजादी के साथ कैमरा के सामने बयान कर सकता था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिंग में कोई फ़िल्टर और बनावटी इमोशन की कोई जगह नही हौ जो है वो असल और न्यायोचित है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arslan Goni (@arslangoni)

अर्सलन गोनी एक कंटेंट ड्रिवेन एक्टर है और वो खुद ही अपने किरदार चुनते है जिसे उन्हें एक वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में जाना जाता है। अर्सलन बोहुत ही जल्द एक प्रोजेक्ट में नज़र आने वाले है जिस की घोषणा बोहुत ही जल्द होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.