Friday, Mar 31, 2023
-->
arun govil agrresive tweet on web series tandav sosnnt

'Tandav' पर भड़के अरुण गोविल, कहा- अधर्म का तांडव रोकना ही होगा...

  • Updated on 1/21/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) जमकर विवादों में घिरी हुई है। जबसे सैफ अली खान (saif ali khan) की यह वेब सीरीज रिलीज हुई है, तब से इसपर तांडव मचा हुआ है। हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से पूरे देश में इसका विरोध किया जा रहा है। वहीं अब इस सूची में रामायण (ramayan) के राम यानि कि अरुण गोविल (Arun Govil) का भी नाम शामिल हो चुका है। 

'तांडव' के मेकर्स को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत, मुंबई पहुंची यूपी पुलिस की टीम

'Tandav' पर भड़के अरुण गोविल
'तांडव' को लेकर अरुण काफी भड़के हुए नजर आए और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट भी शेयर किया। अरुण लिखते हैं कि 'आज Creative freedom के नाम पर हो रहे अधर्म के 'तांडव' को रोकना अति आवश्यक है।' 'तांडव' पर आरोप है कि इसमें भगवान शिव जी और भगवान राम का मजाक बनाया गया है जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसके बाद यूपी सरकार ने तांडव के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। हालांकि विवादों को बढ़ता देख सीरीज के मेकर्स ने माफी भी मांगी थी। 

सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास (ali abbas zafar) ने एक हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आज Creative freedom के नाम पर हो रहे अधर्म के ‘तांडव’ को रोकने के लिए अति आवश्यक है, कि सर्वोच्च गुरु का दर्जा प्राप्त चारों पीठों के शंकराचार्य इकट्ठे होकर आगे आएं, और सभी हिन्दुओं को एक सूत्र में बांधकर उन्हें अपनी आस्था, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए जागरुक करें...।

विवादों के बाद Tandav के डायरेक्टर ने जारी किया अपना स्टेटमेंट, उठाएंगे यह बड़ा कदम

वहीं यूपी सरकार लगातार इसपर वार कर रही। लखनऊ के बाद 'तांडव' के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के राबूपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि तांडव ने उनकी धार्मिक भावमनोओं को ठेस पहंचाया है जिस वजह से वेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर और डिंपल कपाड़िया के खिलाफ केस दर्ज की गई है। 

बता दें कि बिजेपी के एमएलए राम कदम (BJP MLA Ram Kadam) ने इस तांडव को बैन करने की मांग की है। बीजेपी के एमएलए राम कदम ने तांडव के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन केस दर्ज करवाई है। उन्होंने अपने इस कंप्लेंट में सैफ की इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है और ये भी कहा है कि फिल्म के डायरेक्ट, प्रोड्यूसर और एक्टर के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। जिसके बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के अधिकारियों को इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय ने नोटिस भेजा है। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

तांडव पर बढ़ते विवाद के बाद बढ़ाई गई अमेजन, सैफ अली के ऑफिस की सुरक्षा

‘तांडव’ के निर्माता, निर्देशक, लेखक के खिलाफ लखनऊ में FIR, पुलिस टीम मुंबई रवाना

तांडव के बाद सोशल मीडिया पर दिखा Amazon का विरोध,यूजर्स ने कहा - #HinduBoycottAmazon

Review: कु्र्सी की भूख के लिए राजनीति में मचे खूनी रंजिश की कहानी है Tandav

2021 की सबसे बड़ी सीरीज तांडव में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया आएंगे नजर 

एआर रहमान ने 'धक्का लगा बुक्का' को 'तांडव' के लिए फिर से किया रिकॉर्ड! 

एक बार फिर सुर्ख‍ियों में आया सैफ का Pataudi Palace, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 

तांडव की दुनिया में कदम रखने के लिए हो जाइए तैयार! 

रिलीज हुआ तांडव का ट्रेलर,15 जनवरी को स्ट्रीम होगी सैफ अली खान की ये सीरीज 

तांडव में नजर आएंगी कृतिका कामरा, सीरीज में काम करने की बताई वजह 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.