नई दिल्ली/डिजिटल टीम। भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘‘रामायण’’ में रावण का किरदार निभाने वाले अनुभवी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार देर शाम दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। उनकी आयु 80 वर्ष के आसपास थी।
उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने बताया कि अभिनेता लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने उपनगर कांदिवली में अपने आवास पर रात दस बजे अंतिम सांस ली। कौस्तुभ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्हें उम्र से संबंधित कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं और वह स्वस्थ नहीं थे। वह पहले अस्पताल में भी भर्ती रहे और हाल में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उनका रात करीब 10 से साढ़े 10 बजे के करीब उनके आवास पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।’’ उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह कांदिवली के डहाणुकर वाड़ी श्मशान घाट पर किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरविंद त्रिवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘‘एक असाधारण कलाकार’’ बताया जो जन सेवा के लिए तत्पर रहते थे। अभिनय के अलावा अरविंद त्रिवेदी 1991 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट से साबरकांठा निर्वाचन क्षेत्र से संसद में निर्वाचित हुए और 1996 तक सांसद रहे।
प्रधानमंत्री ने ट््वीट किया, ‘‘हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया जो ना सिर्फ एक असाधारण कलाकार थे बल्कि जन सेवा के लिए तत्पर रहते थे। टीवी धारावाहिक रामायण में उनकी भूमिका को आने वाली पीढिय़ां भी याद करेंगी। ओम शांति।’’
‘‘रामायण’’ में अरविंद त्रिवेदी के साथ काम कर रहे कलाकारों समेत कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक जताया। ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने अपने सह-कलाकार और प्रिय मित्र को एक ‘‘नेक, धार्मिक और सरल स्वभाव’’ वाला व्यक्ति बताया। गोविल ने ट््वीट किया, ‘‘निस्संदेह वह सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्री राम का सानिध्य पाएंगे।’’
इस पौराणिक धारावाहिक में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने लिखा, ‘‘उनके परिवार के प्रति मेरी हाॢदक संवेदनाएं हैं...वह एक बहुत अच्छे इंसान थे।’’
‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने कहा कि वह इस खबर से बहुत दुखी हैं क्योंकि उन्होंने एक प्रिय मित्र और एक शुभङ्क्षचतक खो दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए बहुत दुखद खबर है। हमारे प्रिय अरविंद भाई अब हमारे साथ नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें...मैं निशब्द हूं। मैंने एक पिता तुल्य, मेरे मार्गदर्शक, शुभङ्क्षचतक और सज्जन व्यक्ति को खो दिया है।’’
अरिवंद त्रिवेदी 2002-2003 तक केंद्रीय फिल्म सत्यापन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष भी रहे। सीबीएफसी के मौजूदा अध्यक्ष प्रसून जोशी ने भी दिवंगत अभिनेता को ट््वीटर पर श्रद्धांजलि दी। जोशी ने कहा, ‘‘आदरणीय अरविंद जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह एक अच्छे अभिनेता थे और उन्होंने कुछ वर्षों तक सीबीएफसी का मार्गदर्शन भी किया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, ‘‘जाने माने थिएटर, टीवी और फिल्म अभिनेता अरविंद त्रिवेदी जी का दिल का दौरा पडऩे से निधन होने की खबर के बारे में जानकर दुखी हूं। उनके पूरे परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’’
अरविंद त्रिवेदी ने करीब 300 ङ्क्षहदी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया और उन्हें 1986 में रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक ‘‘रामायण’’ से घर-घर में पहचान मिली। उन्होंने टीवी धारावाहिक ‘‘विक्रम और बेताल’’ (1985) और 1998 में आयी गुजराती फिल्म ‘‘देश रे जोया दादा परदेश जोया’’ में भी काम किया।
Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn
Bholaa के लिए अजय देवगन ने StarCast को दी इतनी मोटी रकम, तब्बू ने लिए...
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार से मारपीट की शिकायत को Bombay HC ने किया...
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...