Wednesday, Oct 04, 2023
-->
aryan khan ignores paparazzi at almost pyaar with dj mohabbat screening

Video: शाहरुख के बेटे Aryan ने पैपराजी को दिखाई अकड़, तो लोग बोले - 'अपने पिता से कुछ सीखो...'

  • Updated on 2/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान (shah rukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को हाल ही में 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' की स्क्रीनिंग (Almost Pyaar with DJ Mohabbat screening) पर स्पॉट किया गया। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

पैपराजी ने आर्यन खान से कहा- सर आप बहुत इग्नोर करते हो
दरअसल, हुआ यूं कि फिल्म देखकर जब आर्यन बाहर आए तो पैपराजी ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। लेकिन पैपराजी को इग्नोर करते हुए आर्यन वहां से निकल पड़े। वहीं आर्यन के इस बर्ताव से पैपराजी ने उन्हें टोका कि 'आप हमेशा हमें क्यों इग्नोर करते हैं?  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बावजूद इसके आर्यन ने पैपराजी की एक ना सुनी और अकड़ से गाड़ी में बैठ गए। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने लिखा कि अपने पापा से कुछ सीखो... बता दें कि NCB से क्लीन चिट मिल गई मिलने के बाद आर्यन का पासपोर्ट भी वापस कर दिया गया है।  

comments

.
.
.
.
.