Wednesday, Dec 06, 2023
-->

ऑस्कर में नहीं जाएंगे निर्देशक असगर फरहदी

  • Updated on 1/31/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/ टीम डिजिटल।ईरानी निर्देशक असगर फरहदी का कहना है कि वह ऑस्कर समारोह में भाग लेने नहीं जा रहे हैं। फरहदी की फिल्म ‘द सेल्समैन’ को विदेशी भाषा की फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नामित किया गया है। 
बता दें कि अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को शासकीय आदेश जारी करने के बाद शरणार्थियों का प्रवेश 120 दिनों के लिए निलंबित करने और सीरिया के शरणार्थियों पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाये जाने की बात कही है।

सोनाक्षी सिन्हा बनना चाहती हैं बॉलीवुड की जोवोविच  

इस आदेश के तहत सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर भी 90 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है। इनमें  ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया सूडान, सीरिया और यमन शामिल हैं। वैरायटी की खबर के मुताबिक, फरहदी ने एक बयान में कहा है, ‘इस बयान के जरिए मुझे यह घोषणा करते हुए मुझे अफसोस हो रहा है कि मैं सिनेमाई समुदाय के अपने साथी सदस्यों के साथ अकादमी अवॉर्ड समारोह में शामिल होने नहीं जा रहा हूं।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.