Sunday, Jun 04, 2023
-->
asha bhosle controversial tweet

मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम के सपोर्ट में सामने आईं आशा भोसले, किया ये मजेदार tweet

  • Updated on 7/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हमारे देश भारत में इन दिनों मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) के कई मामले समाने आ रहे हैं। ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया (social media) पर आवाज उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें से कई बॉलीवुड सेलेब्स भी है जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को ट्वीट कर इन सभी मामलों पर जवाब मांगा है। 

पीएम की आलोचना करने वालों को कंगना समेत इन 69 सेलेब्स ने भेजा Open letter

आशा भोसले ने इस तरह किया पीएम को सपोर्ट 
एक तरफ जहां कई बॉलावुड सेलेब्स पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुजड की दिग्गज  सिंगर आशा भोसले पीएम मोदी के सपोर्ट में सामने आई हैं। जी हां, उन्होंने हाल ही में एक मजेदार ट्वीट करते हुए पूछा कि 'क्या मैं दम मारो दम, बोलो सुबह शाम, हरे कृष्ण, हरे राम, क्या मैं इस सदाबहार गाने को गा सकती हूं।'
वहीं उनके इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

सपना चौधरी के गाने पर रीना द्विवेदी के ठुमके देख यूजर्स हुए क्रेजी, Video हुआ वायरल

वहीं एक इंटरव्यू में जब आशा जी से इस ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मुझे इससे क्यों डरना चाहिए? मैं एक कलाकार हूं। मुझे डर नहीं लगता। लेकिन इन दिनों कुछ ऐसी चीजें ही चल रही हैं। मैंने बिना किसी कारण के ये ट्वीट लिखा था।'

49 सेलेब्स ने पत्र लिखा पीएम से मांगा जवाब
आपको बते दें कि भीड़ द्वारा लोगों की हत्या को लेकर 49 बॉलीवुड सेलेब्स ने हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने पीएम से इन हत्याओं के पीछे का कारण और जवाब मांगा है। वहीं अब उसी बॉलीवुड से 69 सेलेब्स ने उन 49 सेलेब्स के लिखे पत्र के लिए आवाज उठाई है। इन सभी 69 सेलेब्स ने भी एक लेटर लिखा है और इसमें उन्होंने पीएम मोदी के सपोर्ट में बाते कही हैं साथ ही बताया है कि किस तरह पीएम ने तीन तालाक जैसे मुद्दों को गंभीरता से लिया।

 Video: बेटी मीशा के साथ जिम से बाहर निकलते दिखें शाहिद-मीरा

69 सेलेब्स ने पत्र में पीएम के कार्यों का किया जिक्र 
पत्र में लिखा गया है, "इस देश में तीन तलाक के मुद्दे पर कभी किसी ने बात नहीं की न ही इस मुद्दे को कभी उठाया गया। जो कि महिलाओं के हक का सवाल है। इस मुद्दे पर कई लोग खामोश हो जाते हैं। वहीं इस सरकार में लोगों को इतनी आजादी है कि लोग सरकार की किसी भी हद तक आलोचना कर देते हैं। पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास का मंत्र दिया है। तो इसमें विश्वास भी शामिल है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.