Thursday, Jun 01, 2023
-->

Pics: आशा भोंसले ने किया अपनी मोम की मूर्ति का उद्घाटन

  • Updated on 10/4/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित रीगल बिल्डिंग में जल्द खुलने वाले मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में तमाम स्टार्स के साथ सुर कोकिला आशा भोंसले का भी मोम का पुतला नजर आएगा। 1 दिसंबर को खुलने वाले इस अनोखे म्यूजियम में रखे जाने के लिए अपने मोम के पुतले का खुद आशा भोंसले ने मंगलवार को उद्घाटन किया।  

सोहा अली खान के B'day पर जाने उनसे जुड़ी ये खास बातें

उनकी प्रतिमा की साड़ी हल्के क्रीम कलर की है, जिसके किनारों पर कढ़ाई की गई है। इसमें वह मोतियों की माला पहने हैं और हाथ में माइक पकड़े हुए हैं। जब उनकी नजर अपने पुतले पर पड़ी तो वह उसे देखती ही रह गईं और एक पल के लिए भावुक हो गईं।

Navodayatimes

इस मौके पर उन्होंने कहा, अपने पुतले को देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मानो मैं खुद को आइने में देख रही हूं। पिछले दिनों जब मैडम तुसाद के ऑफिशल्स मेरे घर पर मेरा मोम का पुतला बनाने के लिए नाप लेने आए थे तो मुझे पक्का यकीन नहीं था कि वे मेरा पुतला बनाएंगे।  मैंने कई पुरस्कार जीते हैं। सरकार से मुझे काफी सम्मान भी मिला है। 

Navodayatimes

इसके साथ ही मेरे नाम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। मैंने सब कुछ पा लिया है। मुझे उन पर गर्व महसूस हो रहा है जिन्होंने इसे बनाया है।मुझे खुशी है कि मैं उनमें से एक हूं जिन्हें भारत से चुना गया है। यह भारत की जीत है ना कि मेरी।

Navodayatimes

Video: 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सपना चौधरी जब ड़ांस करते हुए गिरी...

बताते चलें कि दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम को यूरोप के मर्लिन एंटरटेनमेंट द्वारा शुरू किया जा रहा है। जिसमें एक छत के नीचे बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल, इतिहास और राजनीतिक हस्तियों के मोम के पुतले लगाए जाएंगे। यह म्यूजियम कनॉट प्लेस की रीगल इमारत में खुलेगा।

Navodayatimes

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.