Wednesday, Mar 22, 2023
-->
ashok pandit filed a complaint against richa chadha

ऋचा चड्डा की बढ़ी मुशिकलें, अशोक पंडित ने एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

  • Updated on 11/25/2022

नई दिल्ली, टीम डिजिटल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सेना पर किए एक ट्वीट को लेकर विवादों मे घिर गई हैं। ऋचा के कमेंट ने कई लोगों को दुखी किया है और सभी का मानना है कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है। आम लोगों से लेकर राजनेता और बॉलीवुड स्टार्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। अक्षय कुमार  के बाद अब फिल्ममेकर अशोक पंडित का भी गुस्सा ऋचा पर फूटा है। पंडित ने ऋचा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ऋचा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की है।

 

फिल्मेकर अशोक पंडित ने दर्ज कराई शिकायत
फिल्ममेकर अशोक पंडित ऋचा के कमेंट से काफी आहत हुए हैं। उन्हें लगता है कि ऋचा ने इस तरह से भारतीय सेना का और गलवान के शहीदों का अपमान किया है। पंडित को लगता है कि ऋचा ने जानबूझकर यह अपमान किया है। शिकायत दर्ज कराने से पहले अशोक पंडित ने एक ट्वीट कर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘भारत का नागरिक होने के नाते यह हमारा दायित्व है कि उन ​लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए, जो हमारे सुरक्षा बलों के विरुद्ध गलत कमेंट करते हैं। सेना हमारी और देश की सुरक्षा करती है, ऐसे में उनका अपमान करने वालों को देश विरुद्ध गतिविधि करने वाला तत्व माना जाना चाहिए। मुझे लगता है कि देशभक्त होने के नाते मुझे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करनी चाहिए। पुलिस अब कानून के तहत उन पर आगे कार्रवाई करेगी.’

क्या था पूरा मामला
हाल ही में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट के जरिए एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था- ‘भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है’ इस बयान पर ऋचा ने कहा था, ‘गलवान हाय कह रहा है’। जिसके बाद वे यूजर्स के निशाने पर आ गई थी। हालांक, एक्ट्रेस ने थोड़ी देर में ही ट्वीट डिलीट कर दिया था और अगले ट्वीट में उन्होंने सभी से माफी मांगी थी। लेकिन लगता है अब ऋचा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.