नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज यानी बुधवार को केंद्रीय बजट 2023 पेश किया गया है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि इस बजट में इंडस्ट्री को अधिक मजबूत बनाने की ओर कुछ कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, इस बार के बजट में भी मनोरंजन इंडस्ट्री पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिसको लेकर फिल्म मेकर अशोक पंडित काफी निराश नजर आएं है। उन्होंने इस बार के बजट को लेकर खुलकर बात की है।
बजट से नाखुश दिखें अशोक पंडित अशोक पंडित ने मीडिया बाइट में कहा है कि "बजट में जिस तरह से अन्य उद्योगों के बारे में बात की गई है, चाहे वह कपड़ा उद्योग हो, चाहे वह साबुन उद्योग हो या स्वास्थ्य उद्योग. जिस तरह से अन्य उद्योगों की पहचान, चर्चा, बहस और उन उद्योगों के लाभों के बारे में सोचा गया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को आज तक किसी भी सरकार ने उस तरह का महत्व या गंभीरता नहीं दी है. हम चर्चा करते रहे हैं, हम संपर्क करते रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से वह गंभीरता, जहां तक हमारी इंडस्ट्री की बात है, इस देश की राजनीति में नहीं है.''
बॉलीवुड इंडस्ट्री को गंभीरता से नहीं लेती सरकार उन्होंने आगे कहा, "मनोरंजन उद्योग जिसमें सिनेमा, टेलीविजन, ओटीटी और राज्य के शो शामिल हैं, हमेशा उम्मीद करते हैं कि जब भी बजट की घोषणा होने वाली होती है, यह साल दर साल होता है. लेकिन दुर्भाग्य से, हमारे मनोरंजन उद्योग को सरकार द्वारा हमेशा उपेक्षित किया गया है."
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स कर चुका है GST कम करने की मांग बता दें कि, फिल्म प्रोड्यूसर्स का संगठन इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) पहले ही वित्त मंत्रालय को फिल्म उद्योग के लिए GST हटाने की या रेट कम करने की मांग उठा चुका है। फिलहाल 100 रुपये से ज्यादा की टिकट पर 18% और 100 रुपये से कम टिकट पर 12% GST लगता है। इससे आम दर्शकों को कम पैसे भुगतान करने होंगे और दर्शक सिनेमाघर तक पहुंचेंगे। प्रोड्यसर्स को भी एग्जीबिटर्स से ज्यादा हिस्सा मिलेगा, जिससे इंडस्ट्री को फायदा मिल सकता है।
दिल्ली बजट: केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को दोगुनी गति से...
नव संवत्सर 2080: आकाशीय मंत्रिमंडल में कमाल दिखाएगा दो मित्रों का मेल
PM मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई...
दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगे, करीब सौ प्राथमिकी दर्ज
Electoral Bonds के खिलाफ याचिकाओं को बृहद पीठ को सौंपने पर विचार...
बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान : कृषि...
अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया...
केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...
पंजाब में शांति भंग कर रहे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की : भगवंत मान
अधीर का PM मोदी से आग्रह: Aadhaar और PAN को लिंक करने की समय सीमा...