Sunday, Jun 04, 2023
-->
asim riaz dance on akshay kumar new song burj khalifa jsrwnt

आसिम रियाज ने किया अक्षय कुमार के नए गाने बुर्ज खलीफा' पर धमाकेदार डांस

  • Updated on 10/23/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस (bigg boss) से स्टार बनें आसिम रियाज (Asim Riaz) कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे वे सुर्खियों में बनें रहें। फिलहाल आसिम ने धमाकेदार डांस किया है और उनका ये डांस खूब पसंद किया जा रहा है।

आसिम के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर धूम मचा रहा है। इसको आसिम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। आसिम इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नए गाने 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) पर डांस (Dance) कर रहे हैं। यह अक्षय की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का गाना 'बुर्ज खलीफा' है जिसे पहले तो आसिम सुनते हैं उसके बाद उठकर डांस करने लगते हैं। उनके इस अंदाज के लोग फैन हो गए हैं।

बता दें कि अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी अभिनीत,राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित , डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी द्वारा प्रस्तुत,  तुषार एंटरटेनमेंट हाउस और शबीना एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित , फिल्म 'लक्ष्मी बॅाम्ब' डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर  तथा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई इन देशों में इस दिवाली 9 नवंबर 2020 को प्रीमियर के लिए तैयार है।

बिग बॉस के घर में आसिम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वहीं आसिम की एक दोस्त श्रुति तुली ने हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम (asim riaz) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि दोनों लिव-इन में रह रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.