Tuesday, Jun 06, 2023
-->
atal-bihari-vajpayee-had-seen-hema-malini-film-seeta-aur-geeta-film-25-times

हेमा मालिनी से पहली मुलाकात में शरमा रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी

  • Updated on 8/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बहुत ही नाजुक है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। एम्स की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई है। अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं जिस वजह से उनसे मिलने के लिए उनके चाहने वालों और नेताओं की भीड़ उमड़ी हुई है।

VIDEO: अटल जी के वो 7 बड़े और दमदार भाषण जिसे सुन आप भी कहेंगे 'वाह' वाजपेयी

राजनीति में सक्रिय होने के साथ ही अटल जी की कविताएं लिखने में भी काफी रुची रही। उन्होंने अपनी कलम से ऐसी कविताएं लिखीं जिन्हें पढ़ने के बाद किसी का भी दिल सुकुन और खुशियों की बूंदों से भीग जाता है। वहीं उनका फिल्मों से भी खास लगाव रहा है। अटल जी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी जो मथुरा से बीजेपी की सांसद भी हैं के बहुत बड़े प्रशंसक थे। उन्हें हेमा की फिल्म 'सीता और गीता' बेहद पसंद थी। यह फिल्म साल 1972 में आई थी और अटल जी ने इस फिल्म को लगभग 25 बार देखा था। यह बात खुद हेमा मीलिनी ने एक इंटरव्यू में बताई थी। 

इसके अलावा हेमा मालिनी ने ये भी बताया था कि ' मैं अक्सर अपने भाषण में अटल जी का नाम लेती रहती हूं कम से कम मुझे उनसे मिलवा तो दिजिए। तब मेरे पदाधिकारियों ने मुझे उनसे मिलवाया। मुलाकात के दौरान मुझे लगा कि अटल बिहारी वाजपेयी मुझसे बात करने में थोड़ा शरमा रहे हैं। जिस वजह से मैंने वहां मौजूद एक महिला से कहा कि क्या बात है....वे ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे....? तब उन्होंने बताया कि अटल जी आपके बहुत बड़े प्रशंसक है, जिस वजह से वे बात करने में हिचकिचा रहे हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, इन बीमारियों से लड़ रहे हैं जंग

बता दें कि हेमा मालिनी की फिल्म 'सीता और गीता' में हेमा का डबल रोल था और फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी थे वहीं फिल्म के लेखक सलीम-जावेद थे। उनकी ये फिल्म सभी को बहुत पसंद आई। इश फिल्म में हेमा के साथ धर्मेंद्र और संजीव कुमार अहम किरदार में थे। हेमा मालिनी को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया था।हेमा मालिनी भरतनाट्यम डांसर हैं और 69 साल की उम्र में भी वह डांस से दूर नहीं हो पायी हैं। हेमा ने हिंदी फिल्मों में 'सपनों का सौदागर' (1968) के साथ करियर की शुरुआत की थी। इसमें वह राज कपूर के साथ दिखाई दी थीं और उस समय वह महज 16 वर्ष की थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.