Tuesday, May 30, 2023
-->
Athiya and KL Rahul s wedding preparations begin  the house decorated like a bride

शुरु हुई Athiya और KL Rahul की शादी की तैयारियां, दुल्हन की तरह सज रहा घर

  • Updated on 1/18/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल की शादी चर्चा में बनी हुई है। जल्द ही कपल साथ फेरे लेने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जनवरी को केएल राहुल सुशीन शेट्टी के घर बारात लेकर जाएंगे। ऐसे में एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमें शादी की तैयारियां होती देखी जा सकती हैं। 

आथिया-केएल राहुल की तैयारियां हुईं शुरू
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में केएल राहुल के रेजिडेंस को लाइटों से सजाया गया है। मुंबई के पाली हिल वाले घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जहां यैलो लाइट लगी हुई हैं। पूरी बिल्डिंग लाइटों से जगमगा रही हैं।

कपल की शादी में शामिल होंगे क्लोज फ्रेंड्स 
खबरों के मुताबिक, कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में होने वाली हैं। सूत्रों ने बताया है कि कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू होने वाले हैं। 21 और 22 जनवरी को हल्दी, मेंहदी और संगीत सेरेमनी रखी गई है। जहां केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल होगा। खबरों की मानें तो ये बेहद क्लोज वेडिंग होगी। 

लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहा कपल
बता दें कि आथिया और केएल राहुल करीब तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।  दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। वहीं दोनों ही अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरे का साथ फोटो शेयर करते हैं। 

comments

.
.
.
.
.