Wednesday, May 31, 2023
-->
athiya kl rahul wedding couple gets expensive gifts

KL Rahul-Athiya को शादी में मिले करोड़ो के गिफ्ट,जानें किसने दिया कपल को सबसे महंगा तोहफा

  • Updated on 1/26/2023

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी की शादी पूरे रीति रिवाजों के साथ के एल राहुल के साथ हो गई है। इस दौरान आए मेहमानों ने शादी में बंधे नए कपल को ढ़ेर सारे गिफ्ट्स दिए हैं। शानदार तरीके संपन्न हुई इस शादी में सितारों ने काफी महंगे-महंगे तोहफे दिए है। जिसमें करोड़ो के हार से लेकर लाखों का परफ्यूम शामिल है।

आथिया और राहुल को शादी में मिले करोड़ो के गिफ्ट्स
आथिया के पिता यानी कि सुनील शेट्टी ने अपनी लाड़ली बिटिया को गिफ्ट में मुंबई में एक शानदार अपार्टमेंट दिया है। जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है। वहीं बात करें बॉलीवुड के दबंग भाईजान की तो उन्होंने अपने दोस्त की बेटी की शादी में ऑडी कार तोहफे में दी है। जिसकी कीमत लगभग 1.63 करोड़ रुपये है।

जैकी श्राफ और सुनील शेट्टी की दोस्ती भी काफी मजबूत मानी जाती है। जैकी श्राफ आथिया को अपनी बेटी की तरह प्यार करते है। इसीलिए शादी के मौके पर उन्होंने आथिया को Chopard ब्रांड की एक घड़ी गिफ्ट की है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

बॉलीवुड स्टार्स के अलावा इस शादी में क्रिकेटर्स ने भी खूब रौनक जमाई है। केएल राहुल के करीबी और क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने आथिया-राहुल की शादी में चमचमाती बीएमडब्लू कार तोहफे में दी है। जिसकी कीमत लगभग 2.17 करोड़ रुपये है।

माही यानी महेंद्र सिंह धोनी ने केएल राहुल को कावासाकी की निंजा बाइक गिफ्ट की है, जिसकी कीमत बाजार में करीब 80 लाख रुपये है।

comments

.
.
.
.
.