नई दिल्ली/डिजिटल टीम। बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी (suniel shetty) आज अपनी लाडली अथिया शेट्टी (athiya shetty) आज पराई हो जाएगी। आज 23 जनवरी को के एल राहुल (KL Rahul) और अथिया शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों बेहद इंटिमेट तरीके से शादी कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको शादी से जुड़ा हर अपडेट बता रहे हैं।
KL Rahul और Athiya की शादी में ऐसे परोसा जाएगा खाना कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में हो रही है, जहां दोनों आज शाम 4 बजे अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
बता दें कि अथिया और राहुल की शादी साउथ इंडियन स्टाइल में होगी। वहीं सूत्रों के अनुसार, शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन (KL Rahul Athiya Shetty wedding menu) रखा गया है। बताया जा रहा है कि सुनील शेट्टी अपने मेहमानों को प्लेट्स में नहीं बल्कि साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्ते पर खाना परोसेंगे।
बेहद खास है दुल्हा-दुल्हन की वेडिंग आउटफिट वहीं दुल्हा-दुल्हन के आउटफिट (kl rahul and athiya shetty wedding outfit) का भी खुलासा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल अपनी शादी में व्हाइट और गोल्डन कलर की वेडिंग ड्रेस में नजर आने वाले हैं। दोनों की इस खूबसूरत आउटफिट को बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन किया है।
तीन साल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं आथिया-राहुल बता दें कि अथिया और केएल राहुल करीब तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शुरुआत में दोनों ने ही अपने रिश्ते को दुनिया से छुपा कर रखा था। लेकिन सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग पर दोनों ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था। इसके बाद से ही दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाने लगा। वहीं सोशल मीडिया पर भी राहुल और आथिया एक दूसरे पर प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं।
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...