Friday, Sep 29, 2023
-->
ayan mukerji announces the 2 and 3 parts of the brahmastra

Brahmāstra पार्ट 2-3 का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी दोनों फिल्में

  • Updated on 4/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' के अगले पार्ट्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। थोड़े देर पहले फिल्म के डायरेक्टर ने 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 और 3 की घोषणा कर दी है, जिसे लेकर अब चारों तरफ चर्चा हो रही है। अयान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी फैंस के साथ साझा की है। 

इस नोट में लिखा है ‘अब ब्रह्मास्त्र ट्रायलॉजी के बारे में अपडेट देने का समय आ गया है। पहले पर्ट की अपार सफलता और लोगों के प्यार के बाद मैं लंबे समय से इसके अगले पार्ट्स पर काम कर रहा हूं। अब अगले दोनों पार्ट पहले से बड़े और शानदार होंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

मुझे पता लगा है कि इसकी स्क्रिप्ट पूरी करने में अभी थोड़ा समय जरूर लगेगा। हमने ये भी फैसला लिया है कि हम दोनों पार्ट्स एक साथ बनाएंगे और दोनों आस-पास ही रिलीज करेंगे। ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव’ दिसंबर 2026 में रिलीज होगी और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट थ्री’ दिसंबर 2027 में स्क्रीन पर आएगी।’ वहीं इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस फिल्म के अगले पार्ट्स को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.