Saturday, Jun 03, 2023
-->
ayush-sharma-celebrated-makarsankranti

आयुष शर्मा ने मनाया मकरसंक्रांति का त्यौहार, देखें Pic

  • Updated on 1/15/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मकरसंक्रांति के अवसर पर आयुष शर्मा ने 'तिल गुड' का लड्डू  खाकर त्यौहार मनाया। फ़िल्म "लवरात्री" के लिए लगातार जिम में खून पसीना बहा रहे आयुष शर्मा के लिए मकरसंक्रांति का दिन 'चीट डे' साबित हुआ जहां अभिनेता ने अपने डाइट का पालन ना करते हुए मन भरकर मिठाई का लुत्फ उठाया।

'बिग बॉस 11' के घर से Winner बनकर निकली शिल्पा का यहां हुआ 'स्वैग से स्वागत', देखें Video

आयुष ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,"Guess who cheated on hisdiet??  #HappyMakarSankranti#Loveratri #FestivalTimeMeansNODIET”

 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on



और इस तस्वीर में आयुष मीठा खाकर मकरसंक्रांति का त्योहार मनाते हुए नज़र आ रहे है। आयुष शर्मा सलमान खान फिल्म्स की 'लवरात्री' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और लवरात्री के किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए आयुष हर वो चीज़ कर रहे है जो गुजराती लोग करते है।

एक गुजराती लड़के के चरित्र को अनुकूलित करने के लिए, अभिनेता ने गुजरात का दौरा भी किया ताकि वह बारीकी से उनका रहन-सहन सिख सके। यह फ़िल्म अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है जो इस फ़िल्म के जरिये निर्देशन में अपना हाथ आजमाने के लिए तैयार है।

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

"लवरात्री" से आयुष शर्मा बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री का चयन करना अभी बाकी है। अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित "लवरात्री" में आयुष शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। सलमान खान फिल्म्स बैनर के तले बनने वाली यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.