Tuesday, May 30, 2023
-->
ayush-sharma-gets-emotional-after-watching-loveratri-teaser-during-race-3

इस वजह से 'रेस 3' देखते वक्त भावुक हो गए सलमान के जीजा आयुष शर्मा

  • Updated on 6/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान फिल्म्स की आगामी फिल्म 'लवरात्री' का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के साथ सलमान के जीजा आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात करने जा रहे हैं।

कई सालों बाद कैमरे में कैद हुईं 'वान्टेड गर्ल' आयशा टाकिया, वायरल हुई Photos

 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

वहीं बताया जा रहा है कि अपनी ही फिल्म का टीजर देखते वक्त आयुष काफी भावुक हो गए थें। यह वाक्या तब का है जब वे अपनी को-स्टार वरीना हुसैन के साथ सलमान की 'रेस 3' देखने पहुंचे थें। जहां  'रेस 3' के साथ 'लवरात्रि' का भी टीजर दिखाया जा रहा था। 

कुछ ऐसे छाए रहे डब्बू अंकल, डांस में गोविंदा को दिया टक्कर

 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

सूत्रों के अनुसार सलमान के जीजा आयुष ने इस फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत की है जिस वजह से वह खुद को स्क्रिन पर देख भावुक हो गएं। लंदन और गुजरात में शूट की गयी यह फिल्म अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है जो 'लवरात्री' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपनी शुरुवात कर रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.