नई दिल्ली टीम डिजिटल। अभी तक आपने दक्षिण भारत (south india) की सुपर हिट फिल्मों को का सफल रिमेक (remake) ही बॉलिवुड (bollywood) में बनते और हिट होते हुए देखा होगा। मगर अब आयुष्मान खुराना (ayushman khurana) ने इस ट्रेंड को भी पूरी तरह बदल कर रख दिया है। आलम ये है कि इस वक्त उनकी 5 फिल्मों कि रिमेक साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बनकर तैयार हो चुकी हैं या पहले ही हिट हो चुकी हैं। हमेशा नए और हट कर विषय को चुनने वाले आयुष्मान खुराना को खुद भी नहीं पता था कि वो सिर्फ बॉलीवुड के लिए ही नहीं बल्कि साउथ के लिए भी ट्रेंड सैट कर रहे हैं।
आयुष्मान खुराना के Dream Girl का बनने जा रहा है रीमेक, जानें कौन निभाएगा आयुष्मान का किरदार
कबीर सिंह से लेकर गजनी और राउडी राठौर तक सब दक्षिण की रिमेक कबीर सिंह इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जा रही है। ये साउथ की अर्जुन रेड्डी की हिंदी रिमेक थी। हालांकि शाहिद इस फिल्म में अपनी एक्टिंग को अलग ही स्तर पर ले गए, मगर ये कंटेंट और सब्जेक्ट पहले दक्षिण भारत में बनाया गया था। इसी तरह राउडी राठौर, गजनी सरीखी कई फिल्मों को बॉलीवुड साउथ फिल्म इंडस्ट्री से उठाता रहा है। मगर अब बॉलीवुड के आयुष्मान खुराना ने इस ट्रेंड को पूरी तरह उल्टा कर दिया है। आयुष्मान की पांच फिल्मों का रिमेक दक्षिण भारतीय सिनेमा में बन चुका है।
Mother's day के मौके पर आयुष्मान खुराना लेकर आ रहे हैं कुछ खास, कहा- ये उन मांओं के लिए...
आयुष्मान की 5 फिल्मों पर दक्षिण में तैयार हो चुकी हैं रिमेक अंधाधुंध के बेहतरीन विषय को तेलगू में निथिन और तमिल में प्रशांत ने अपने अगले प्रोजेक्ट के तौर पर फिल्माना शुरु कर दिया है। ड्रीम गर्न को तेलगू में बनाया जा रहा है। इसमें आयुष्मान का किरदार तेलगू सिनेमा के सुपर स्टार राज तरुण निभा रहे हैं। विक्की डोनर को तमिल में हरीष कल्याण बना चुके हैं। आर्टिकल 15 को तमिल सिनेमा में उदयनिधि स्टालिन रिमेक कर रहे हैं। बधाई हो का तेलगू रिमेक नागा तैतन्य कर रहे हैं।
क्या आयुष्मान खुराना ने भी इंडस्ट्री में किया है कॉम्प्रोमाइज? अब हुआ इस काले सच का खुलासा!
बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिणी सिनेमा का भी टेस्ट बदल रहे आयुष्मान बॉलीवुड का ट्रेंड बदलने के बाद अब साउथ फिल्मों का टेस्ट भी बदलने में सफल रहे इस एक्टर और सिंगर की सफलता उनके फैन्स के लिए खुशखबरी है। मगर खुद आयुष्मान भी इस सफलता से काफी खुश हैं। आयुष्मान मानते हैं कि कंटेंट संबंधी उनकी फिलॉसफी पर अब सफलता की मोहर लग रही है। अभी तक भी वो किसी ना किसी हट के स्क्रिप्ट की तलाश में ही रहते हैं। उनके उठाए हुए टॉपिक जनता हाथों हाथ लेती है। यही वजह है कि एक के बाद एक उनकी सभी फिल्में बेतहाशा हिट होने का रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। हालांकि वो अपनी सफलता का श्रेय लेखकों और निर्देशकों को भी देते हैं जो उनके साथ बेहद अलग तरह के सिनेमा में साथ-साथ आगे आ रहे हैं।
Dream11 ने GST नोटिस के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में दायर की अपील
PACL मामला: SEBI का निवेशकों को मूल दस्तावेज जमा करने का निर्देश
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस...
ED, CBI जैसी एजेंसियां प्रश्नपत्र लीक मामलों में आरोपियों को पकड़ने...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा