Sunday, Sep 24, 2023
-->
ayushmann bhoomi performed a spectacular dance to the song pati patni aur woh

फिल्म 'पति-पत्नी और वो' के गाने पर आयुष्मान-भूमि ने किया शानदार डांस

  • Updated on 11/16/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है। आयुष्मान बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।

आयुष्मान के 'बाला' किरदार से बेहद खुश हुए उनके बेटे, शेयर किया ये प्यारा सा Sketch

शेयर किए गए वीडियो में भूमि अपनी आगामी फिल्म 'पति-पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) के एक गाने पर आयुष्मान के साथ थिरकती हुई देखी जा सकती हैं। दोनों ने 'धीमे-धीमे' गाने पर स्टेप बाई स्टेप सभी डांस स्टेप्स फॉलो किए हैं। बता दें पति-पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) फिल्म में भूमि ने कार्तिक आर्यन के साथ ठुमके लगाए हैं। लेकिन इस गाने में आयुष्मान के साथ भी भूमि की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री कुछ कम नहीं है।

8 दिन में 76 करोड़ की कमाई
इससे पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'बाला' को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी कमाल किया हुआ है। अब ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8 दिन में भारत में 76 करोड़ की कमाई कर ली है। आयुष्मान की लगातार हिट हो रही फिल्मों पर एक्टर ने कहा, एक कलाकार के रूप में, वह इंडस्ट्री में बनाई जा रही सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को करना चाहते हैं।

आयुष्मान ने कहा- 'जिसको दर्द होता है असल में मर्द वही होता है', वायरल हुआ Video  

अलग तरह की फिल्म करना पसंद है
वे कहते हैं, "मुझमें बेहतरीन फिल्में करने की काफी भूख है। यह मुझे एक अच्छे और नए सिनेमा की तलाश के लिए प्रेरित करता है और खुद को एक बेहतर कलाकार बनाने के लिए उत्साहित भी करता है। आप अपनी सफलताओं के माध्यम से बहुत कुछ सीखते हैं और इस वर्तमान फिल्म से मुझे पता चला है कि मुझे हमेशा बेहतरीन कंटेंट वाली कहानियों का चयन करना चाहिए, क्योंकि मेरी सिनेमा को लोग केंद्र से थोड़ा हटकर मानते हैं।”

     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.