Tuesday, Oct 03, 2023
-->
ayushmann khurrana appreciate the new song of housefull 4

Video: जब अक्षय ने कहा- 'मैं हूं शैतान का साला', तो आयुष्मान ने कहा 'आ गया बाला'

  • Updated on 10/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज की तारीफ में बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पीछले लंबे समय से बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे हैं। हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (dream girl) के बाद अब आयुष्मान अपनी आगामी फिल्म 'बाला' (bala) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

 स्क्रीन पर एक बार फिर दिखेगी आयुष्मान और भूमि की हिट जोड़ी, कानपुर में करेंगे शूटिंग

वहीं हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अक्षय कुमार के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में 'हाउसफुल 4' (housefull 4) का नया गाना 'शैतान का साला' रिलीज किया गया है जिसमें बाला बने अक्षय कुमार खुद को शैतान का साला बताते हुए फनी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

वहीं अब इसी गाने पर आयुष्मान ने भी डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि बाला को पुकारा, बाला आ गया। बेस्ट ऑफ लक, अक्षय कुमार. हम भी जल्द आ रहे हैं। 

Housefull 4: दशहरा पर रिलीज हुआ 'शैतान का साला', अक्षय कुमार बने बाला

आपको बता दें कि फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय (akshay kumar) के साथ रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), चंकी पांडे (Chunky Pandey), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), अमांदा रोसारियो, बोमन ईरानी (Boman Irani) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी नजर आएंगे।

ये एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर पूरे 3 मिनट 36 सेकेंड का है। फिल्म के ट्रेलर में दो जनरेशन की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें पहली कहानी 2019 के जेनरेशन की है तो वहीं दूसरी कहानी सन 1419 की है। इस  फिल्म में कलाकारों के 600 साल पहले का पुनर्जन्म दिखाया गया है। ये फिल्म कलाकारों की दोहरी भूमिका और कॉमेडी का तड़का है। 

ट्रेलर रिलीज होते ही 'हाफसफुल 4' पर लगाए जा रहे गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला

वहीं कुछ समय पहले फिल्म से सभी का लुक को एक मजेदार अंदाज में रिलीद किया गया था जिसके बाद लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ाती हुई नजर आ रही है।

comments

.
.
.
.
.