नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं और अपनी सक्सेस का मजा ले रहे हैं। बॉक्स ऑफिस (box office) पर लगातार सात हिट फिल्में दे चुके आयुष्मान की हालिया रिलीज फिल्म 'बाला' (bala) भी धमाल मचा रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। आइए आपको बताते हैं फिल्म ने विकेंड पर कितनी कमाई की।
फिल्म की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके बताया कि फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 10.15 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन 15.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को 18.07 करोड़ का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिन में 43.95 करोड़ की कमाई की।
#Bala is rocking... Packs a fantastic total in its opening weekend... Tier-2 and Tier-3 cities - which were decent/good - join the party on Day 3... Mon biz crucial, will give an idea of its lifetime biz... Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr. Total: ₹ 43.95 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) 11 November 2019
#Bala is rocking... Packs a fantastic total in its opening weekend... Tier-2 and Tier-3 cities - which were decent/good - join the party on Day 3... Mon biz crucial, will give an idea of its lifetime biz... Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr. Total: ₹ 43.95 cr. #India biz.
8 नवंबर को रिलीज हुई 'बाला' में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar), यामी गौतम (yami gautum) जावेद जाफरी (javed jaffrey), सीमा पाहवा (seema pahwa), मनोज पाहवा (manoj pahwa), और सौरभ शुक्ला (saurabh shukla) भी अहम किरदार में हैं।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
कहानी की शुरुआत होती है कानपुर के रहने वाले बालमुकुंद शुक्ला यानि बाला (आयुष्मान खुराना) की स्कूल लाइफ से, जिसे अपने घने, लहराते बालों पर काफी घमंड होता है। वही दूसरी और वो अपनी क्लासमेट लतिका (भूमि पेडनेकर) को उसके सांवले रंग की वजह से बिल्कुल पसंद नहीं करता। ऐसे में दोनों के बीच सिर्फ लड़ाई होती है। लेकिन लतिका के दिल में बाला के लिए सॉफ्ट कॉर्नर भी होता है। दोनों की ये लड़ाई जवानी तक चलती है। वहीं बड़े होने के बाद भी एक दूसरे से लड़ते ही रहते हैं। वहीं बड़े होने के बाद बाला लड़कियों की फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनी में काम करने लगता है और लतिका वकील बन जाती है।
रिलीज के कुछ घंटे बाद ही आयुष्मान की 'बाला' हुई Online Leak
अब आता है कहानी में ट्विस्ट। बचपन में अपने खूबसूरत बालों पर घमंड करने वाला बाला अब जवानी में अपने गंजेपन की वजह से बेहद परेशान रहता है। कम उम्र में बाल झड़ने की वजह से बाला का कॉन्फिडेंस कम होने लगता है। ऐसे में इस परेशानी से बाहर निकलने के लिए बाला कई तरह के नुस्के भी अपनाता है लेकिन कोई फायदा नहीं होता है। फिर एक दिन उसके पिता बाला के लिए विग लाते हैं जिसे पहनेकर उसके सारे गम खुशियों में बदल जाते हैं।
MOVIE REVIEW: गंभीर विषय पर कटाक्ष करती आयुष्मान की शानदार फिल्म है 'बाला'
वहीं काम के सिलसिले में बाला की मुलाकात परी से होती है जिसपर वो अपना दिल हार बैठता है। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आने लगते हैं और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। उनकी शादी भी हो जाती है लेकिन सुहागरात वाले दिन ही परी को बाला के गंजेपन के बारे में पता चल जाता है और वो उसे छोड़कर चली जाती है।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...