Friday, Jun 09, 2023
-->
ayushmann-khurrana-birthday-special-news

B'day spl: हर साल अपने बर्थडे पर इस वजह से डिप्रेस हो जाते हैं आयुष्मान खुराना...

  • Updated on 9/13/2019

नई दिल्ली/मनीषा ढिन्डोरिया। इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कई सेलिब्रिटी को काफी समय लग जाता है। बॉलीवुड में आगे बढ़ने के लिए खूब स्ट्रगल और हार्डवर्क के बाद ही वो मौकाम हासिल हो पाता है जहां आप खुद का नाम सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल कर सको। लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में छा जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) ने अपनी उन्दा एक्टिंग और सेलेक्टिव स्क्रिप्ट से अपना नाम उन बड़े सेलेब के साथ जोड़ लिया है जिन तक पहुंचने का सपना कई लोग मन में बसाए महानगरी मुंबई आते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Phew. @aparshakti_khurana 💛 #Dreamgirl in cinemas!

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on Sep 12, 2019 at 8:14pm PDT

Movie Review: 'ड्रीम गर्ल' पूजा उर्फ आयुष्मान ने लूट लिया दर्शकों का दिल

फिल्मों के कारण ही पत्नी और आयुष्मान के बीच आ गई थी दरार
आज बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना का नाम बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट शामिल है। उन्होंने हमेशा ही सबसे हटके और अलग कहानी वाली फिल्मों को चुना, जिसके चलते उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वहीं एक समय ऐसा भी था जब इन्हीं फिल्मों की वजह से आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा के बीच दरार आने लगी थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

With my #Dreamgirl @tahirakashyap ❤️

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on Sep 11, 2019 at 3:59pm PDT

Dream Girl Public Review: दर्शकों ने बताया फिल्म को ब्लॉकबस्टर

आयुष्मान का किसी भी एक्ट्रेस को किस करना ताहिरा को नहीं था पसंद
इस बात का खुलासा करते हुए खुद आयुष्मान ने ही अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, "फिल्मों में किसी भी हिरोइन को मेरा किस करना ताहिरा को पसंद नहीं था। जब मेरी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' (vicky donor) सुपरहिट हुई उसके बाद भी ताहिरा खुश नहीं थी क्योंकि वो मुझे कभी भी ऐसे सीन करने की अनुमति नहीं देना चाहती थीं। मेरी पत्नी खुद एक क्रिएटिव पर्सन हैं, अब मैं खुश हूं कि हमारे बीच चीजें ठीक हैं"।

Dream Girl Review: सेलेब्स ने बताया फिल्म को सुपरहिट

इस वजह से आयुष्मान को बर्थडे मनाना नहीं है पसंद
इसी के साथ आयुष्मान ने अपनी जिंदगी का एक और किस्सा मीडिया के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया की उन्हें अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है। इस बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, "मैं बर्थडे पर्सन नही हूं। मुझे अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है। पता नहीं क्यों पर मुझे बर्थडे पर डिप्रेसिंग महसूस होता है। इसलिए मैं अपने बर्थडे की पार्टी भी बर्थडे के बाद ही करता हूं"।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Traveler. O. Traveler. Dad jeans are a great leveller. (Styled by @ishabhansali)

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on Sep 3, 2019 at 8:51am PDT

'ड्रीम गर्ल' की स्क्रीनिंग में परिवार के साथ दिखे आयुष्मान, पहुंचे ये सितारें

ऐसे शुरू की थी अपनी Journey
आपको बता दें एक्टर आयुष्मान खुराना ने ग्लैमर इंडस्ट्री में 17 साल की उम्र में ही कदम रख दिया था। वो चैनल वी (Channel V) पर प्रसारित मशहूर शो 'पॉपस्टार्स' (Popstars) में हिस्सा लेने वाले पहले यंग कंटेस्टेंट थे। इसके बाद आयुष्मान ने साल 2004 में एम टीवी (M TV) के शो 'रोडीज' (Rodies) में हिस्सा लिया जिसे उन्होंने जीता भी था। वहीं फिर वो बतौर रेडियो जॉकी काम करने लगे। बिग एफ एम (Big FM ) पर उनका आने वाला शो 'मान न मान मैं, तेरा आयुष्मान' काफी हिट हुआ था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

CAUTION! WIP! Styled by @ishabhansali

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on Sep 2, 2019 at 9:44pm PDT

comments

.
.
.
.
.