Friday, Mar 24, 2023
-->
ayushmann-khurrana-shares-the-new-promo-of-film-anek-sosnnt

आयुष्मान खुराना ने कोलकाता में लॉन्च किया Anek का एक्शन से भरा स्पेशल प्रोमो

  • Updated on 5/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। "जीतेगा कौन? .. हिंदुस्तान" की हाई स्पिरिट आगे बढ़ने के साथ या फिर एक अंडरकवर ऑफिसर के किरादर में आयुष्मान खुराना को देखने के साथ दर्शकों के लिए 'अनेक' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, ऐसे में अब इंतजार की आगे को हवा देते हुए, निर्माता ने पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर से एक दमदार खास प्रोमो से पर्दा उठा दिया है।

'अनेक' के साथ अनुभव सिन्हा ने जनता में देशभक्ति का जोश जगाया है और फिल्म के लगातार बढ़ते क्रेज के साथ इसका कोई अंत नहीं दिख रहा है। आयुष्मान को एक अंडरकवर ऑफिसर के डैशिंग अवतार में अपने एक्शन जबरदस्त एक्शन सीन्स  देखकर दर्शक दंग रह जाने वाले हैं। और अब मेकर्स दर्शकों के लिए एक खास प्रोमो लेकर आए हैं, जिसमें अभिनेता के हाई ऑक्टेन एक्शन की झलक दिखाई दे रही है। यह खास प्रोमो कोलकाता में लॉन्च किया गया है, जहां आयुष्मान के प्रशंसक फिल्म की थीम में मिश्रित विभिन्न जातियों के कपड़े पहने आए थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

जैसा कि यह पहली बार है, आयुष्मान इतने इंटेंस किरदार को लेकर आने जा रहे हैं, हालांकि, वहां तक पहुंचने के लिए उनकी अपनी यात्रा है। एक अंडरकवर ऑफिसर की भूमिका निभाने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा है, "अनेक एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए बहुत अलग फिल्म है। मैं पहली बार एक अंडरकवर ऑफिसर की भूमिका निभा रहा हूं, जो स्ट्रीट स्मार्ट और इंटेलिजेंट है। वह लोगों के बीच अपने रस्ते को जानता है और यह भी जानता है कि कैसे लड़ना है। मुझे अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता-निर्देशक स्टीफन रिक्टर और रियाज़ के मार्गदर्शन में ट्रेन किया गया है। बंदूक रखने से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक, मुझे हर चीज के लिए स्टडी करनी पड़ी। मुझे उम्मीद है कि इस नए अवतार में दर्शक मुझे पसंद करेंगे।"

आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा स्टारर अनेक को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। फिल्म केवल सिनेमाघरों में 27 मई 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.