Thursday, Jun 01, 2023
-->
azaz khan arrested for making hatred video

Tik Tok वीडियो बना कर एजाज खान ने फैलाई नफरत, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Updated on 7/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एजाज खान (Azaz khan) को हम कॉन्ट्रोवर्सी (Controversy) किंग कहें या अभिनेता, अभिनेता के तौर पर उन्होंने बेशक ही दर्शेकों को एंटरटेन (Entertain) किया हो लेकिन अगर बात करें उनके  विवादों की तो आपको सिर्फ और सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी ही नजर आएगी। आजकल एजाज अपने हिंदू-मुसलिम पर बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं और अब मामला जेल तक पहुंच चुका है।

Image result for ajaz khan in jail

फिर शुरू होने जा रहा है सिमी गरेवाल का चैट शो, बॉलीवुड के ये लव बर्ड होंगे पहले गेस्ट

साम्प्रदायिकता फैलाने वाली वीडियो से विवाद में घिरे एजाज 
हाल ही में एजाज ने वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया (Team india) पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिसके चलते हर एक हिंदुस्तानी उन्हें ट्रोल कर रहा है। वहीं अब एक बार फिर एजाज ने मुसलिम होने का हवाला देते हुए विवाद को खुद न्यौता दे दिया है।

TIK TOK वीडियो में पुलिस का उड़ाया मजाक 
सूत्रों के मुताबिक टिक टॉक (Tik tok) पर एजाज ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो झारखंड में हुई मॉबलिंचिग की घटना का जिक्र कर मुंबई पुलिस का मजाक बना रहे हैं। इस वीडियों में एजाज कह रहे हैं, कि अब अगर कोई आतंकी बनता है तो कुछ मत कहना।

 

रितिक रोशन ने सुपर 30 के लिए 'बिहारी बाबू' बनने का अपना रोचक सफर किया शेयर

मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार 
इससे पहले इस विवादित वीडियो के लिए एजाज को सिर्फ पूछताछ के लिए उठाने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन अब खबर है कि उन्हें मुंबई साइबर क्राइम पुलिस (Mumbai cyber crime police) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है अपने वीडियो से साम्प्रदायिकता फैलाने का।

बार-बार अतरंगी कहे जाने पर भड़के रणवीर सिंह, कहा- हां मैं हूं अतरंगी

आपको बता दें कि पिछले महीने 28 जून को भी एजाज ने सोशल मीडिया पर एक धर्म के लोगों को वैध-अवैध तरीके से मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ बोलने की अपील की थी।

प्रियंका चौपड़ा के बर्थडे पर उनके ऑन स्क्रीन पिता अनिल कपूर ने ऐसे किया विश, देखें तस्वीर

ये वीडियो जिसके लिए एजाज को गिरफ्तार किया गया है उस वीडियो में एजाज कुछ संगठनों पर आरोप जड़ रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.