Sunday, Apr 02, 2023
-->
baba ka dhaba controversy kanta prasad lodges fir against youtuber gaurav anjsnt

नहीं थम रहा Baba ka Dhaba का विवाद, कांता प्रसाद ने Youtuber गौरव के खिलाफ दर्ज कराई FIR

  • Updated on 11/7/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बाबा का ढाबा (Baba ka dhaba) एक बार फिर से खबरों का हिस्सा बन गया है लेकिन इस बार ये जालसाजी को लेकर सु्र्खियों में छाया हुआ है। बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद (kanta prasad) ने गौरव वासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके  बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और अब केस दर्ज कर लिया है।

मिलिंद सोमन के बाद अब सिद्धांत चतुर्वेदी हुए Shirtless, समुंद्र किनारे किया ये...

पुलिस खंगाल रही अकाउंट
पुलिस गौरव उनकी पत्नी व उनके रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट खंगाल रही है। जिसके बाद अब पुलिस इस गिरफ्तारी कर सकती है।इस मामले को लेकर दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कांता प्रसाद ने 31 अक्टूबर को यूट्यूबर  गौरव के खिलाफ पैसे हड़पने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद हमने ये एक्शन लिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#babakadhaba यूटयूबर गौरव वासन द्वारा मदद किये जाने के बाद पैसो के मामले को लेकर बाबा ने F.I.R दर्ज कराई है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई हैं। गौरव की मदद करने के बाद ही बाबा के पास इतना पैसा आया हैं और यहाँ तक कि दिल्ली के डॉक्टर ने उनके मोतियाबिंद का मुफ्त में इलाज किया हैं। बाबा ये फैसले खुद नहीं ले रहे किसी की बातों में आकर ऐसा कर रहे हैं।।।बाबा ने खुद ने कहा है कि मुझे किसी ने बोला है कि मेरे 20 लाख रुपये गौरव ने अपने एकाउंट या अपनी पत्नी के एकाउंट में रक्खे हैं। 80 साल के बुजुर्ग में ऐसा दिमाग..... मनोविघ्यान के अनुसार इस उम्र में तो बुजुर्गों का व्यवहार बच्चों जैसा हो जाता हैं। यहाँ तक कि मेरे दादाजी के पास 10/- भी होते ना तो वो अपने पोते पोतियों को चॉकलेट लाने के लिए दे देते। सच में "कान के कच्चे लोगो का कोई इलाज नहीं हैं, उनको एक बात जच जाती है तो बस फिर वो आगे पीछे नहीं देखते।" बाबा के बारे में खुद उनकी बेटी ने कहा है कि "मेरे पिताजी शराब पीते हैं जिसकी वजह से ग्राहक नहीं आते।" पास में अन्य लोगों ने भी टिप्पणी की हैं। आप बुज़ुर्ग हैं इस उम्र में आपको गालियां सुनने को मिल रही हैं आपको लालची बोला जा रहा हैं ...ये सच में सही नहीं हैं पर क्या आपने सही किया??????? गौरव वासन के साथ जिसने आपके 2 बून्द आंसू को आपकी मुस्कान में बदला, और आपने क्या किया उनके पापा ,मम्मी ,भाई ,पत्नी और गौरव को बदनाम किया। अगर आपको कुछ पैसों को लेकर शिकायत थीं तो आप बात कर सकते थे पर आपने नहीं करी। भावार्थ---- कानों के कच्चे न बने,अपने निर्णय खुद ले।क्या सही हैं क्या गलत दिमाग के साथ दिल का भी प्रयोग करें। मदद के बदले दुआएँ दे।@bannorajasthani #babakadhaba #babakadhabha #baba #gaurav #gauravwasan #memesdaily @bannorajasthani

नव॰ 6, 2020 को 10:53अपराह्न PST बजे को Banno Rajasthani (@bannorajasthani) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Sex से ज्यादा कियारा को पसंद हैं ये तीन चीजें, मूवी प्रोमोशन पर ऐसे किया खुलासा

शिकायत में कहा गया ये
कांता प्रसाद ने कहा कि अक्टबूर महीने में गौरव वासन ने उनका एक वीडियो बनाया था और लोगों से मदद करने की अपील की थी। गौरव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद वो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने मदद भी की। लेकिन लोगों की मदद मेरे पास तक नहीं पहुंची क्योंकि वीडियो में गौरव ने जो अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर शेयर किया था वो गौरव और उनके दोस्तों का था। बाबा ने कहा कि बहुत पैसे आए लेकिन गौरव ने पैसों के साथ हेरा फेरी करते हुए उन्हें पूरे पैसे नहीं दिए।

लोगों की भारी भीड़ से खुश हुए "बाबा का ढाबा" के मालिक, कहा- लग रहा है पूरा देश हमारे साथ

भीड़ को देख भावुक हुए बाबा
आपको बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद बाबा के ढाबे पर काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। जिसके बाद आंखों में खुशी के आंसू लिए बुजुर्ग ग्राहकों को बड़ी आत्मीयता से भोजन परोस रहे थे। हुआ यूं कि कुछ युवा बाबा का ढाबा पर आए। उन्हें बाबा का ढाबा चलाने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग कांता प्रसाद ने अपनी आपबीती सुनाई और भावुक होकर रो पड़े।दरअसल वह और उनकी पत्नी बादामी देवी ढाबे को चलाते हैं।

ट्विटर पर चला हैशटैग
युवाओं ने बाबा का वीडियो देखा और उनकी व्यथा सुनी। जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैग बाबा का ढाबा नाम से चला दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी होते ही कुछ ही घंटों बाद बाबा का ढाबा पर दिल्ली वालों ने लाइन लगा दी।हाल हुआ यह कि बाबा कांता प्रसाद के पास रखा सारा आटा, मसाला, चायपत्ती, चीनी आदि सामान कुछ ही घंटों में खत्म हो गया, जिससे उन्हें कई बार ढाबा बंद करना पड़ा। बाबा की मदद के लिए हजारों हाथ सामने आए। वही कुछ ही घंटों में मशहूर है बाबा का ढाबा पर सेल्फी लेने वाले युवाओं की भीड़ देखने को मिली जिससे बाबा काफी उत्साहित थे। 

comments

.
.
.
.
.