Tuesday, Oct 03, 2023
-->
babil shared emotional post with photo in memory of father irrfan khan jsrwnt

बाबिल ने पिता इरफान खान को याद कर शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

  • Updated on 11/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन को लगभग 7 महीने हो गए हैं। ऐसे में उनके बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने पिता को याद करते हुए फोटो शेयर की और बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा। 

बाबिल ने जो फोटो शेयर की उसमें उनके पिता इरफान खान और मां सुतापा सिकदर हैं। यह बेहद प्यारी फोटो है। जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो गए। बाबिल ने इसके कैप्शन में लिखा - यह सच है, समय वास्तव में आपकी सांसों के बीच की जगहों में धीमा हो जाता है। एक बार आप ज्यादा का सपना देखते हैं। क्योंकि आप जानते थे या मैं बड़ा हो गया था।

बता दें बाबिल इससे पहले भी कई बार तस्वीरें शेयर कर चुकें हैं। कुछ दिन पहले बाबिल ने पिता इरफान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'झील के किनारे घूमते-घूमते जब मैं जगहें बदलता हूं तो मुझे अच्छा लगता है कि कैसे आज भी आप मेरी रूह को छू जाते हैं। मैनें वह छलांग लगाई थी ये जानने के बाद कि वो हास्यपद थी। आपने कहा था बस इतना ही तो तुम्हें करना है।' इस इमोशनल पोस्ट पर इरफान की पत्नी ने भी कमेंट करते हुए लिखा था 'इस पल को कैद करने के लिए तुम्हारा ये स्वेटर अभी भी मैंने रखा हुआ है।'

मिर्जापुर 2 को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया योगी सरकार पर तंज

इसके अलावा बाबिल ने सोशल मीडिया पर इरफान खान की कब्र की एक तस्वीर भी शेयर की थी जो चर्चा का विषय बन गई थी। उस तस्वीर में इरफान खान की कब्र की हालत बहुत ही खराब थी जिसे देखकर उनके फैंस काफी दुखी हुए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद रफान खान की कब्र की एक दूसरी तस्वीर सामने आई थी जिसमें इरफान खान की कब्र गुलाब के फूलों से सजी हुई थी। 

कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज, कोर्ट के बारे किया था ट्वीट

29 अप्रैल 2020 को बॉलीवुड ने इरफान खान के रूप में अपना एक चमकता हुआ सितारा हमेशा से लिए खो दिया था । ऐसा बताया जाता है कि इरफान अपनी मां के बेहद करीब थे और उन्हें बहुत प्यार करते थे। उनकी मां का जाना उन्हें कहीं न कहीं बेहद दुःख दे गया था। इसका सबूत इस बात से मिलता है कि अपने आखिरी वक्त में इरफान ने अपनी पत्नी सुतापा से कहा कि उनसे मिलने मां आई हैं। देखों वो मेरे साथ बैठीं हैं, अम्मा मुझे लेने आई हैं...इरफान की बात सुनकर उनकी पत्नी रोने लगी थीं और यही वो शब्द थे जिनके बाद इरफान इस दुनिया को अलविदा कह गये। इरफान के पीछे अब उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे हैं। 

comments

.
.
.
.
.