Wednesday, Oct 04, 2023
-->
badshah kicha sudeep pan india 3d fantasy film vikrant rona release on july 28

बादशाह किच्चा सुदीप की पैन-इंडिया 3डी फैंटेसी फिल्म 'विक्रांत रोणा' 28 जुलाई होगी रिलीज

  • Updated on 4/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किच्चा सुदीप के फैन्स के लिए इससे बड़ी खबर कोई और हो ही नहीं सकती कि उनकी अपकमिंग पैन-इंडिया मेगा वेंचर 'विक्रांत रोणा' का टीजर आखिरकार आउट हो गया है! इस 3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर के टीजर में बादशाह किच्चा सुदीप को 'विक्रांत रोणा' उर्फ द लॉर्ड ऑफ़ द डार्क के रूप में पेश किया गया है, जो अपने दुश्मनों के दिलों में डर पैदा करता दिख रहा है।

इस टीजर में बड़े पैमाने पर सिनेमाई अनुभव की एक झलक को महसूस किया जा सकता है, जैसा की दर्शक फिल्म से उम्मीद कर सकते हैं। इसके जरिए सुपरस्टार की बड़े पर्दे पर विक्रांत रोणा के रूप में एंटी-हीरोइक एंट्री को दर्शाया गया है। 
 

बता दें, फिल्म को काफी बड़े लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है ताकि दर्शकों का उत्साह बनां रहें और उनके इसी उत्साह को एक लेवल और ऊपर ले जाते हुए 4 सुपरस्टार-सलमान खान, चिरंजीवी, मोहनलाल, सिम्बु संग क्रिकेट वर्ल्ड का जाना माना नाम रह चुके वीरेंद्र सहवाग ने इसका हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल और इंग्लिश में टीज़र लॉन्च किया हैं।

 

सो अब इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है, खासकर के तब जब निर्माता विक्रांत रोणा के टीजर तक को, सबसे असाधारण और नए तरीके से लॉन्च कर रहे हैं। वैसे द बुर्ज खलीफा पर अपने टाइटल लॉन्च से लेकर जैकलीन फर्नांडीज को बोर्ड पर लाने और यहां तक कि 50 से अधिक देशों में रिलीज के एलान करने तक, 'विक्रांत रोणा' हर वजह से चर्चा में रही है।

एक्शन ड्रामा 'पहलवान' के साथ अपनी सफल पारी के बाद, ज़ी स्टूडियोज ने किच्चा क्रिएशंस के साथ अपने अगले मेगा वेंचर, पैन इंडिया फिल्म 'विक्रांत रोणा' की घोषणा की थी। इसमें पिछले साल के अंत में किच्चा सुदीपा ने जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक के साथ मेन किरदार में अभिनय किया हैं।

पैन वर्ल्ड 3डी फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश सहित 6 भाषाओं में रिलीज होगी। 

बता दें, 'विक्रांत रोणा' जिसमें किच्चा सुदीपा, जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक नजर आएंगे, को जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। वहीं जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत इसे निर्मित किया है और इनवेनियो ओरिजिन्स के अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित है। इसका निर्देशन अनूप भंडारी ने किया हैं।

'विक्रांत रोणा' देश भर में 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.