Sunday, May 28, 2023
-->
badshah-new-song-get-more-than-1-crore-view

Video: रैपर बादशाह के नए गाने को एक दिन में मिले 1 करोड़ से ज्‍यादा View

  • Updated on 1/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हनीं सिंह की बॉलीवुड में री-एंट्री के बाद प्रसिद्ध रैपर बादशाह का नया सिंगल गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो' जैसे गानों से यूथ में जाना माना नाम बन चुके इस सिंगल गाने में रैपर बादशाह और आस्था गिल की जोड़ी एक बार फिर से धूम मचा रही है। बादशाह ने अपना नया गाना 'करेजा' मंगलवार को रिलीज किया और रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया। एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 1 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है।

नई रिलीज Date के साथ 'परी' का टीजर आउट, अनुष्का का ये रूप देख कहीं डर ना जाएं आप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बादशाह ने एक बयान में कहा कि मैंने अपने प्रशंसकों से वादा किया था कि मैं 2018 की शुरुआत में एल्बम ओ.एन.ई (ओरिजिनल नेवर एंड्स) का दूसरा सिंगल रिलीज करूंगा और यह पेश है। मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि आप सभी इसका आनंद उठाएंगे और अगर आपने इसे अभी तक नहीं सुना है तो इसे सुनें। 2018 का पहला डांस नंबर।' 

शादी की अफवाहों के बीच दीपिका ने निभाया बहू धर्म, रणवीर की बिमार दादी से मिलने पहुंची

इस नए गाने को बादशाह ने ही लिखा है। यह गाना एलबम 'ONE- ऑरिजनल नेवर ऐंड्स' का हिस्‍सा है। बता दें कि बादशाह पंजाबी रैपर हैं और बॉलीवुड में उनका काफी नाम है। वह 'काला चश्‍मा', 'द ब्रेकअप सॉन्‍ग', 'बेबी को बेस पसंद है', 'हम्‍मा हम्‍मा' जैसे कई सुपरहिट गानों में रैप कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.